Move to Jagran APP

Huawei P30 और P30 Pro मार्च 2019 में हो सकते हैं लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

इन स्मार्टफोन्स को उस यूजर्स को फोकस कर बनाया गया है जो फोन के कैमरा और डिजाइन को लेकर दिलचस्पी रखते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 08 Feb 2019 12:11 PM (IST)
Hero Image
Huawei P30 और P30 Pro मार्च 2019 में हो सकते हैं लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei मार्च 2019 में अपने दो हैंडसेट्स P30 और P30 Pro से पर्दा उठाएगा। इन्हें पेरिस में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज से दी है। इन स्मार्टफोन्स को उस यूजर्स को फोकस कर बनाया गया है जो फोन के कैमरा और डिजाइन को लेकर दिलचस्पी रखते हैं। हालांकि, इन दोनों फोन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

Huawei P30 और P30 Pro की डिटेल्स:

कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स के लेकर जो प्रेस रिलीज जारी की है उसे Telix.pl वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है। यहां से ही यह पता चला है कि फोन को मार्च 2019 में पेरिस में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, P30 और P30 Pro में OLED स्क्रीन, वॉटरड्रॉप नॉच और ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा ये फोन्स हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि Huawei P30 में 6.1 इंच का OLED पैनल दिया जाएगा। साथ ही 8 जीबी रैम भी दी जा सकती है। इसके अलावा Huawei P30 Pro में 6.5 इंच का डिस्प्ले समेत 12 जीबी की रैम दी जा सकती है।

कैमरा सेगमेंट:

खबरों की मानें तो Huawei P30 में Mate 20 Pro की ही तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, Huawei P30 Pro में ऑप्टिकल जूम के लिए पेरिस्कोप-स्टाइल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

Galaxy S10 लाइन अप को मिलेगी टक्कर:

Huawei P30 सीरीज सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। Galaxy S10 लाइन अप को सैन फ्रांसिसको में 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10E पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Realme C1 2019 की दूसरी फ्लैश सेल Flipkart पर होगी आयोजित, डिस्काउंट समेत EMI ऑफर उपलब्ध

Moto G7, G7 Plus, G7 Power और G7 Play हुए लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

WhatsApp ने बैन किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट, फेक न्यूज शेयरिंग को किया टारगेट