Move to Jagran APP

हुआवे आज लॉन्च करेगा Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें क्या हो सकता है खास

Mate 20 और Mate 20 Pro पिछले साल आई Mate 20 सीरीज के अपग्रेडेड स्मार्टफोन्स हैं। वहीं, Mate 20X एक नया गेमिंग स्मार्टफोन है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 16 Oct 2018 03:00 PM (IST)
Hero Image
हुआवे आज लॉन्च करेगा Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें क्या हो सकता है खास
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे आज Mate सीरीज के नए हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान Huawei Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20X लॉन्च किए जा सकते हैं। Mate 20 और Mate 20 Pro पिछले साल आई Mate 20 सीरीज के अपग्रेडेड स्मार्टफोन्स हैं। वहीं, Mate 20X एक नया गेमिंग स्मार्टफोन है। इसका लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह शाम 6.30 बजे शुरु होगा। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगी इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Huawei Mate सीरीज की कीमत:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Mate 20 की कीमत यूरोपीय बाजार में 799 यूरो यानी करीब 68,300 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Mate 20 Pro की कीमत 1,080 यूरो यानी करीब 92,300 रुपये है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Mate 20 ब्लू और ट्विलाइट कलर वेरिएंट में पेश किया जएगा।

Huawei Mate 20 Pro के संभावित फीचर्स:

इसमें 6.39 इंच एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3120 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। यह फोन किरिन 980 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कुछ समय पहले जाने-माने टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने दावा किया है कि इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानी करीब 87,200 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें:

4000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Coolpad Note 8 लॉन्च, कीमत 10000 रु से कम

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

अमेजन-फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सेल में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें किस प्रोडक्ट की हुई सबसे ज्यादा बिक्री