Huawei Y9 2019 भारत में 10 जनवरी को होगा लॉन्च, बड़ा डिस्प्ले और ड्यूल रियर-फ्रंट कैमरा होगा खासियत
Huawei Y9 2019 को 10 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। अमेजन पर इसके लिए notify me पेज भी दिया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 09 Jan 2019 12:43 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने पिछले वर्ष Y9 हैंडसेट लॉन्च किया था। अब इस फोन के 2019 वेरिएंट को इस वर्ष लॉन्च किया जाना है। यह फोन भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। पहले कंपनी इसे 7 जनवरी को लॉन्च करने वाली थी। लेकिन इसके लॉन्च इवेंट को पोस्टपॉन्ड कर दिया गया था। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। अमेजन पर इसके लिए notify me पेज भी दिया गया है। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है।
Huawei Y9 2019 के संभावित फीचर्स:इस फोन में डिस्प्ले नॉच डिजाइन दिया गया होगा। यह मॉर्डन डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 होगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह फोन EMUI 8.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। यह फोन 12 nm FinFET तकनीक पर हाईसिलिकॉन 710 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G51 MP4 GPU दिया गया है। इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 802.11 ac Wi-Fi, ब्लूटूथ5.0, 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए होंगे। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।
जैसा कि हमने आपको बताया यह फोन 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इस फोन की टक्कर Realme 2 Pro और Xiaomi Redmi Note 5 Pro से होगी।
Realme 2 Pro:Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro:
इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है। इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।यह भी पढ़ें:
Vivo Carnival Sale: Vivo V9 Pro से Vivo Nex तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे शानदार ऑफर्सXiaomi के इन 13 स्मार्टफोन्स और टीवी की कीमतों में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
Samsung Galaxy S10+ में बड़े डिस्प्ले समेत ये हो सकते हैं खास फीचर्स, देखें Video