Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

3000 से कम कीमत में आपका हो जाएगा लाख रुपये वाला iPhone, बस करना होगा ये काम

Apple समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी के एक रिटेलर maple ने एपल आईफोन 14 पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। इसमें आप 1 लाख के फोन को 3000 रुपये से कम कीमत में पा सकेंगे।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 22 Apr 2023 07:01 PM (IST)
Hero Image
Get huge discount in Apple iPhone 14 at maple reseller

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत Apple के लिए एक बड़ा मार्केट है, जहां हजारों लोग इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट आईफोन है। कंपनी ने पिछले साल अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च किया था। फिलहाल इस सीरीज का फोन Apple iPhone 14 भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिसे आप केवल 3000 रुपये में खरीद सकते हैं।जानना चाहते हैं कैसे तो यहां हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

भारत के ‘टॉप एपल प्रीमियम रिसेलर में से एक मेपल अक्षय तृतीया के अवसर पर आईफोन 14 पर 21,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसमें आपको 2,996 प्रति माह के साथ बिना किसी डाउन पेमेंट के फोन को पाने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह आफर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ आता है।

कितनी होगी कीमत?

iPhone 14 के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। हालांकि, मेपल की विशेष छूट के साथ आप अब 11,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 4,000 रुपये का एचडीएफसी कैशबैक और 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इसके बाद आपको कुल 21000 रुपये की छुट मिलेगी।

इसके अलावा, ग्राहक एचडीएफसी कैशबैक का उपयोग करके 10 प्रतिशत की छूट और अन्य वेरिएंट पर भी एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा आप ईएमआई के साथ भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें 2,996रुपये प्रति माह, 0 डाउन पेमेंट के साथ बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलता है।

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस

Apple के  इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और स्पिल और स्पलैश के लिए प्रतिरोधी है। इसमें Apple A15 बायोनिक चिपसेट है, जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है।

इस फोन में आपको पीछे की तरफ 12MP के प्राइमरी सेंसर से लैस मिलता है जिसे दूसरे 12MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ जोड़ा गया है। Apple ने हाल ही में iPhone 14 का येलो कलर वेरिएंट पेश किया था। इसके अलावा आप iPhone 14 के कई कलर वेरिएंट में से चुन सकते हैं, जिसमें मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट RED और ब्लू कलर वेरिएंट शामिल हैं।