3000 से कम कीमत में आपका हो जाएगा लाख रुपये वाला iPhone, बस करना होगा ये काम
Apple समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी के एक रिटेलर maple ने एपल आईफोन 14 पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। इसमें आप 1 लाख के फोन को 3000 रुपये से कम कीमत में पा सकेंगे।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 22 Apr 2023 07:01 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत Apple के लिए एक बड़ा मार्केट है, जहां हजारों लोग इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट आईफोन है। कंपनी ने पिछले साल अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च किया था। फिलहाल इस सीरीज का फोन Apple iPhone 14 भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिसे आप केवल 3000 रुपये में खरीद सकते हैं।जानना चाहते हैं कैसे तो यहां हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
भारत के ‘टॉप एपल प्रीमियम रिसेलर में से एक मेपल अक्षय तृतीया के अवसर पर आईफोन 14 पर 21,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसमें आपको 2,996 प्रति माह के साथ बिना किसी डाउन पेमेंट के फोन को पाने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह आफर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ आता है।
कितनी होगी कीमत?
iPhone 14 के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। हालांकि, मेपल की विशेष छूट के साथ आप अब 11,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 4,000 रुपये का एचडीएफसी कैशबैक और 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इसके बाद आपको कुल 21000 रुपये की छुट मिलेगी।
इसके अलावा, ग्राहक एचडीएफसी कैशबैक का उपयोग करके 10 प्रतिशत की छूट और अन्य वेरिएंट पर भी एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा आप ईएमआई के साथ भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें 2,996रुपये प्रति माह, 0 डाउन पेमेंट के साथ बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलता है।