Nokia से लेकर Redmi तक, इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर मिलेगी बंपर छूट, कीमत 10000 रुपये से कम
स्वतंत्रता दिवस के तहत ई कॉमर्स साइट अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 को शुरू कर रहा है। यह सेल फिलहाल लाइव है और 9 अगस्त तक चलेगी। आप इस सेल में बहुत से डिवाइस पर डिस्काउंट पा सकते हैं। आज हम ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 05 Aug 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेजन सेल ऑफर शुरू हो गया है, अगर आप भी कुछ खरीदना चाहते हैं तो इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे स्मार्टफोन के बारे में,जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम है?
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 में आप कई पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की सीरीज पा सकते हैं। यह सेल गैर-प्राइम सदस्यों के लिए कल, 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) शुरू हुई और 8 अगस्त तक चलेगी। इस इवेंट में स्मार्टफोन, लैपटॉप, घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
इस सेल में कस्टमर्स को एक्सक्लूसिव बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाएंगे। अगर आप एक किफायती लेकिन फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो यह सही समय है। आज हम आपको 10000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।
नोकिया C32
अमेजन पर चल रही सेल के कारण आप इस नोकिया C32 के 4GB, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,090 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी, यूनिसोक प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में है तो आप 8550 रुपये तक की एक्सचेंज छूट पा सकते हैं।
Tecno Spark 9
अमेजन फेस्टिवल सेल के अन्य ऑफर्स की तरह यह फोन भी शानदार डील के साथ रुपये में उपलब्ध है। इसके 4GB, 64GB स्टोरेज को आप 6999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह 13MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें 6600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।