Move to Jagran APP
Featured story

ICC World Cup 2023: ऑनलाइन फ्री में कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच, यहां जानें सबकुछ

Watch World Cup 2023 Online आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। मैच कुल 45 दिन चलेगा। इस पूरे इवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। अगर आप भी क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वर्ल्ड कप फ्री में देख सकते हैं। भारत ही नहीं दूसरी टीम के मैच भी देख सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Wed, 04 Oct 2023 06:34 PM (IST)Updated: Wed, 04 Oct 2023 06:34 PM (IST)
ऑनलाइन फ्री में कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। मैच कुल 45 दिन चलेगा। इस पूरे इवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

कब शुरू हो रहा है Cricket World Cup 2023

इस साल आईसीसी मेन क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men's Cricket World Cup 2023 ) को भारत होस्ट करने जा रहा है। वर्ल्ड कप मैच 5 अक्टूब यानी कल से शुरू हो रहे हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। 

कब किस टीम का होगा मैच

Oct. 5 — England vs New Zealand

Oct. 8 — Australia vs India

Oct. 12 — Australia vs South Africa

Oct. 14 — India vs Pakistan

Oct. 16 — Australia vs Sri Lanka

Oct. 20 — Australia vs Pakistan

Oct. 21 — England vs South Africa

Oct. 22 — India vs New Zealand

Oct. 25 — Australia vs Netherlands

Oct. 28 — Australia vs New Zealand

Oct. 29 — India vs England

Nov. 4 — Australia vs England

Nov. 5 — India vs South Africa

Nov. 7 — Australia vs Afghanistan

Nov. 11 — Australia vs Bangladesh

Nov. 15 — Semi-Final 1

Nov. 16 — Semi-Final 2

Nov. 19 — Final

Cricket World Cup in 2023 कौन-से प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

Cricket World Cup in 2023 की कवरेज Disney+ Hotstar करने जा रहा है। Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म के साथ भारतीय यूजर्स वर्ल्ड कप मैच को देख सकते हैं।

Disney+ Hotstar पर वर्ल्ड कप के सारे मैच फ्री में देखे जा सकेंगे। मोबाइल यूजर्स की ही बात करें तो वे Disney+ Hotstar पर फ्री में सभी मैच देख सकते हैं। अच्छी बात ये है कि Disney+ Hotstar पर केवल भारत ही नहीं दूसरे देशों के भी मैच देखे जा सकेंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.