Move to Jagran APP

आइडिया ने प्लान में किया बदलाव, जियो यूजर्स की तरह मिलेगा ज्यादा डाटा का लाभ

आइडिया सेल्यूलर के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाएगा

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 08:09 AM (IST)
Hero Image
आइडिया ने प्लान में किया बदलाव, जियो यूजर्स की तरह मिलेगा ज्यादा डाटा का लाभ
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दूरसंचार कंपनी आइ़डिया सेल्यूलर एक प्लान में यूजर्स को 17 GB अतिरिक्त डाटा दे रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है। आइडिया के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 39.2GB डाटा की जगह 56GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान का सीधा मुकाबला रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले प्लान से होगा। जियो के इस प्लान में भी यूजर्स को 56GB डाटा का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में

आइडिया 199 रुपये वाला प्लान

आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 1.4GB की डेली लिमिट के साथ 3जी/4जी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और नेशनल फ्री रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। आइडिया अब इसी प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा दे रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। आइडिया के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इस तरह से यूजर्स को कुल 56GB डाटा मिलेगा।

जियो 198 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा डेली लिमिट के साथ दिया जाता है। जियो के अन्य प्लान्स की तरह ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

बीएसएनएल- 2GB डाटा प्लान

देश की पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए डबल धमाका प्रीपेड प्लान उतारा है। इस प्लान में ग्राहकों को अतिरिक्त 2GB डाटा दिया जाएगा। इस तरह से बीएसएनएल के हर प्रीपेड रिचार्ज पर ग्राहकों को 2GB अतिरिक्त डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ मिलेगा। इस तरह से बीएसएनएल के 999 रुपये, 666 रुपये, 485 रुपये, 429 रुपये, 186 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डाटा अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसके अलावा 448 रुपये, 444 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये और 187 रुपये वाले प्लान में भी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा। ग्राहकों के लिये यह प्लान 18 जून से लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC से टिकट कैंसल और रिफंड के बदले नियम, जानें 5 जरूरी बातें

Samsung Galaxy On6 Vs Redmi Note 5 Pro Vs Moto G6 Pro: पढ़ें कम्पैरिजन

Google Doodle: घर से लेकर ऑफिस तक इस वैज्ञानिक की वजह से होती है सफाई