अगर खो हो गया है आपका स्मार्टफोन तो आसानी से ब्लॉक करें अपनी बैंकिंग अकाउंट्स
भारत में Paytm Google Pay और PhonePe जैसी ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं है जो UPI पर काम करती हैं। जबकि UPI पैसे ट्रांसफर करने और पेमेंट करने के एक सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करता हैलेकिन फिर भी आपका फोन चोरी होने पर आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है|
By Mohini KediaEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल के बढ़ते दौर में आज कल ज्यादातर यूजर्स के पास आमतौर पर उनके मोबाइल फोन पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बैंकिंग ऐप मौजूद होती है। भारत में Paytm, Google Pay और PhonePe जैसी ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर काम करती हैं। जबकि UPI पैसे ट्रांसफर करने और पेमेंट करने के एक सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करता है, लेकिन फिर भी आपका फोन चोरी होने पर आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर किसी भी तरह आपका फोन खो जाता है या चोरी है जाता है तो हैकर्स आपके बैंकिंग एप्लीकेशन का एक्सेस पा सकते हैं जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है| इसमें परेशानी का हल निकाला जा सकता है, आप अपने अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं जिससे कोई भी आपको बैंकिंग एप्लीकेशन या अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, आइए जानते हैं तरीकाGoogle Pay अकाउंट को ब्लॉक करने के स्टेप:
स्टेप 1: अगर आपका फोन खो गया है तो सबसे पहले गूगल पे यूजर्स को हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करना होगा।स्टेप 2: किसी स्पेशलिस्ट से बात करने का ऑप्शन चुनें और उन्हें अपने Google पे अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहें।
स्टेप 3: इसके अलावा, एंड्रॉइड यूजर्स अपने फोन से डेटा 'remote wipe' कर सकते हैं ताकि कोई भी अपने Google अकाउंट तक पहुंचने में सक्षम न हो।
Paytm अकाउंट को टेम्पररी सस्पेंड करें? स्टेप 1: Paytm पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।स्टेप 2: यहां, आप 'लॉस्ट फोन' के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।स्टेप 3: वैकल्पिक नंबर दर्ज करने का ऑप्शन चुनने के बाद, अपना खोया हुआ फ़ोन नंबर दर्ज करें।स्टेप 4: इसके बाद पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं और '24x7 हेल्प' चुनें। फिर 'Report a fraud' चुनें और कैटेगरी का चयन करें।
स्टेप 5: 'Message Us' बटन पर क्लिक करने के बाद, अकाउंट ओनरशिप का प्रूफ जमा करें, जो या तो Paytm ट्रांजैक्शन दिखाने वाला क्रेडिट/डेबिट कार्ड स्टेटमेंट हो सकता है, खोए या चोरी हुए फोन के खिलाफ पुलिस शिकायत प्रूफ, या जरूरत के आधार पर कोई अन्य दस्तावेज हो सकता है।स्टेप 6: वेरिफिकेशन के बाद, पेटीएम आपके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करके आपको अकाउंट को ब्लॉक कर देगा।
Phone Pe पेमेंट अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें? स्टेप 1: Phone Pe यूजर्स हेल्पलाइन नंबर 08068727374 पर कॉल कर सकते हैं।स्टेप 2: फिर, आपको अपने Phone Pe खाते में किसी समस्या की रिपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा।स्टेप 3: अब, आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा।स्टेप 4: OTP प्राप्त नहीं होने का ऑप्शन चुनें। अब आपको सिम या मोबाइल फोन के गुम होने की रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसे चुनें।
स्टेप 5: इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद, आपका 'block the account' अनुरोध शुरू किया जाएगा।