Top Technology Companies: भारत की ये टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियां दुनिया में कर रही राज
Indias Top Technology Companies आईटी कंपनियां मशीन लर्निंग क्लाउड इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्किंग वेब टेक्नोलॉजी और मोबाइल टेक्नोलॉजी आदि जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है। आज हम आपको देश की टॉप 10 टेक कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके नाम का डंका विदेशों में भी बजता है। आईटी सेक्टर यूजर की सोच को हकीकत में बदलने की ताकत रखती है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 12 Aug 2023 08:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईटी सेक्टर की बात करें तो यह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेक्टर है। यह सेक्टर यूजर की सोच को हकीकत में बदलने की ताकत रखती है। एक रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2023 में भारत से आईटी निर्यात राजस्व 8.3% से बढ़कर अनुमानित $236 बिलियन हो गया है।
बता दें, आईटी कंपनियां मशीन लर्निंग, क्लाउड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, नेटवर्किंग, वेब टेक्नोलॉजी और मोबाइल टेक्नोलॉजी आदि जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है। आज हम आपको देश की टॉप 10 टेक कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके नाम का डंका विदेशों में भी बजता है।
Infosys Ltd.
एक भारतीय बहुराष्ट्रीय संगठन जिसका मुख्यालय बैंगलोर में है, इंफोसिस विभिन्न उद्योगों में व्यवसायों को परामर्श, आउटसोर्सिंग और आईटी सेवाएं प्रदान करता है। 2 जुलाई 1981 को पुणे में सात इंजीनियरों ने इसे बनाया। बाजार में प्रवेश करने के लगभग चालीस साल बाद, अगस्त 2021 में, इंफोसिस 100 बिलियन डॉलर का बाजार मूल्यांकन करने वाली चौथी भारतीय कंपनी बन गई।
HCL Tech Ltd.
शिव नादर ने 25 साल पहले एचसीएल एंटरप्राइज की एक इकाई एचसीएल टेक की स्थापना की थी। इसके दुनिया भर में कार्यालय हैं और इसका मुख्य कार्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। बाजार पूंजीकरण के अनुसार, एचसीएल टेक भारत के शीर्ष आईटी शेयरों में से एक है और भारत में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली शीर्ष बीस कंपनियों में से एक है।