इंटरनेट शटडाउन के सबसे ज्यादा मामले भारत में, 2022 में 84 बार ठप हुई सर्विस: रिपोर्ट
इंटरनेट सर्विस बाधित होने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत इंटरनेट सर्विस बाधित होने के मामले में सबसे आगे रहा। भारत में कुल 84 बार इंटरनेट सर्विस बाधित रही। (फोटो- जागरण)
By AgencyEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 01 Mar 2023 12:04 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत इस बार भी इंटरनेट सर्विस ठप होने की कड़ी में ग्लोबल रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत में बीते साल 2022 में कुल 84 बार इंटरनेट शटडाउन हुआ। यही नहीं, इसके साथ ही यह लगातार पांचवी बार था जब दुनिया भर में भारत का नाम इंटरनेट शटडाउन होने की कड़ी में सबसे पहले नंबर पर रहा।
इससे पहले भी लगातार चार सालों तक भारत में इंटरनेट की परेशानी सबसे ज्यादा झेली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते साल इंटरनेट शटडाउन होने के कुल 187 मामले सामने आए। इनमें 84 मामले भारत से रहे।
इंटरनेट शटडाउन के अधिकतर मामले कश्मीर से रहे
भारत में अधिकतर मामले कश्मीर से रहे। इंटरनेट शटडाउन होने की घटनाओं की वजहें राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा सामने आई हैं।
कश्मीर की बात करें तो, बीते साल के शुरुआती महीने जनवरी और फरवरी में तीन दिन के लंबे कर्फ्यू की वजह से इंटरनेट सर्विस बंद रही।
2017 के बाद पहली बार रिकॉर्ड हुए 100 से कम मामले
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2017 के बाद पहली बार इंटरनेट शटडाउन के मामले 100 से कम रहे हैं। इस लिस्ट में भारत के बाद यूक्रेन का नाम सामने आया है। इसकी वजह रूस- यूक्रेन वॉर रहा।मालूम हो कि बीते साल 2022 में 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया, जिसके बाद कम से कम 22 बार ऐसे मामले रिकॉर्ड हुए जब रूसी सेना ने इंटरनेट का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया।