Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में एक साल में जबरदस्त छलांग, सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों मे इस स्‍थान पर पहुंचा भारत

Ookla ने एक रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि भारत ने अपनी इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में सुधार किया है। बता दें कि इसके बाद देश सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने वाले देशों की लिस्ट में 18वें पॉजिशन पर आ गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में पिछले साल के सभी महीनों की डाउनलोड स्पीड का भी जिक्र भी किया गया है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 22 Feb 2024 03:26 PM (IST)
Hero Image
डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में एक साल में जबरदस्त छलांग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में इंटरनेट दुनिया के हर कोने के पहुंच गया है। जहां लोग 1GB में पूरा महीना इंटरनेट चलाते थे, वहीं अब दिन के 2GB भी कम पड़ जाते हैं। इसके साथ ही गेमिंग और वीडियो डाउनलोड को लेकर भी काफी बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। आपको बता दें कि भारत ने भी बीते कुछ सालों में इंटरनेट जगत में एक नय मुकाम हासिल कर लिया है।

हाल ही आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि भारत ने सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों की लिस्ट में अपनी जगह को और बेहतर बना लिया है। Ookla की नई रिपोर्ट में पता चला है कि 99.03Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों की लिस्ट में 18 पॉजिशन पर आ गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • आपको बता दें कि दुनिया भर के देशों में इंटरनेट स्पीड की जानकारी और डिटेल देने वाली फर्म Ookla ने एक नई रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें भारत के डाउनलोड स्पीड में बेहतरीन छलांग देखी गई है।
  • फर्म की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया भर में सबसे बहतरीन इंटरनेट स्पीड देने वाले देशों के लिस्ट में भारत ने भी अपनी जगह बनाई है।
  • इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत को डाउनलोड स्पीड में 18वां स्थान मिला है। ये रिपोर्ट जनवरी 2024 की स्थिति बताती है।
  • आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2023 में भारत 21वें नंबर पर था, यानी कि इस लिस्ट में देश ने लंबी छलांग लगाई है।

यह भी पढ़ें - लॉन्चिंग के महज कुछ ही दिनों में घटे इस Smartphone के दाम, 6000mAh बैटरी वाला मोटोरोला फोन हुआ 1000 रुपये सस्ता

ये है टॉप इंटरनेट स्पीड वाले देश

भारत के अलावा इस लिस्ट में टॉप 5 ऐसे देश हैं, जो सबसे तेज इंटरनेट डाउनलोड स्पीड देते हैं। यहां हम सभी देशों को लिस्ट कर रहे हैं।

देश रैंक डाउनलोड स्पीड
संयुक्त अरब अमीरात 1 302.38Mbps
कतर 2 285.84Mbps
कुवैत 3 196.94Mbps
चीन 4 164.58Mbps
डेनमार्क 5 153.90Mbps

5G का पड़ा प्रभाव

  • भारत के लिए 2023 एक खास साल रहा क्योंकि पूरे देश में 5G नेटवर्किंग ने अपनी जाल फैलाना शुरू किया है।
  • रिपोर्ट की मानें तो इसका प्रभाव भी भारत की स्पीड पर पड़ा है। 5G लॉन्च से पहले( सितंबर 2022 ) भारत स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में 188वें रैंक पर था।
  • इस समय में इंटरनेंट स्पीड 13.87Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड थी। एक महीने के भीतप ये रैंक बढ़कर सीधे 43वें नंबर पर पहुंच गया।

2023 में क्या रही स्पीड

  • 2023 में अगर भारत की डाउनलोड स्पीड की बात करें तो जनवरी 2023 में भारत की डाउनलोड स्पीड 29.95mbps थी , जिस समय भारत की रैंक 69 थी।
  • वहीं जुलाई में ये स्पीड 43.76Mbps पहुंच गई थी और भारत की रैंक 53 हो गई थी और दिसंबर में ये रैंक 21 पहुंच गई । इस समय भारत की डाउनलोड स्पीड 91.81Mbps थी।

यह भी पढ़ें - iPhone के साथ-साथ अब Pixel Phone भी होंगे मेड इन इंडिया, यहां जानें डिटेल्स