5G की दुनिया में भारत की लंबी छलांग, इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में सुधार; 119वें से 47वें पायदान पर पहुंचा देश
भारत ने 5जी सेवाओं की शुरुआत कर मोबाइल डाउनलोड स्पीड में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। ब्राडबैंड और मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की गति की जानकारी देने वाली कंपनी ओकला के अनुसार देश स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में 72 पायदान चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है। इस तरह भारत ना केवल बांग्लादेश श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे अपने पड़ोसियों से आगे है बल्कि कुछ जी20 देशों जैसे से भी आगे है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 02 Oct 2023 10:32 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने 5जी सेवाओं की शुरुआत कर मोबाइल डाउनलोड स्पीड में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। ब्राडबैंड और मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की गति की जानकारी देने वाली कंपनी ओकला के अनुसार देश 'स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स' में 72 पायदान चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है।
पड़ोसी देशों से आगे निकला भारत
इस तरह भारत ना केवल बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे अपने पड़ोसियों से आगे है, बल्कि कुछ जी20 देशों जैसे मेक्सिको (90वां), तुर्की (68वां), ब्रिटेन (62वां), जापान (58वां), ब्राजील (50वां) और दक्षिण अफ्रीका (48वां स्थान) से भी आगे है।
यह भी पढ़ें- बहुत जल्द बदला-बदला नजर आएगा YouTube का एंड्रॉइड ऐप, Google कर रहा रीडिजाइन पर काम
5जी की शुरुआत के बाद मोबाइल स्पीड में की गई 3.59 गुना वृद्धि
देश में 5जी की शुरुआत के बाद से मोबाइल स्पीड में 3.59 गुना वृद्धि देखी गई है। औसत डाउनलोड स्पीड सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस थी, जो बढ़कर अगस्त 2023 में 50.21 एमबीपीएस हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है, 'इस सुधार के कारण स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत 119वें स्थान से 72 पायदान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है।'
यह भी पढ़ें- Gmail का ये 10 साल पुराना फीचर होने वाला है बंद, Google ने किया कन्फर्म; जानें इसे लेकर सबकुछ