सिंगापुर में 4G की स्पीड है दुनिया में सबसे तेज, जानिए भारत में क्या है हाल
इस मामले में भारत पूरी दुनिया में है सबसे पीछे
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नवी मुंबई की 4G इंटरनेट स्पीड ने देश के अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया है। ओपेनसिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार, नवी मुंबई की 4G इंटरनेट स्पीड 8.72 एमबीपीएस तक पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई ने मार्च 2017 में डबल 4G स्पीड हासिल कर ली है। 4.4 एमबीपीएस की तुलना में मार्च 2017 में चेन्नई ने 8.52 एमबीपीएस की स्पीड हासिल की है। कोलकाता 8.46 एमबीपीएस के साथ कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा। भारत में 4G को जियो के बाद इतना बढ़ावा मिलने के बाद भी पूरी दुनिया के आंकड़ों के अनुसार भारत अभी भी 4G इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे कमजोर है।
भारत 4G उपलब्धता में 14वें स्थान पर: रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 4G उपलब्धता के मामले में 82.26 प्रतिशत के साथ 14वां स्थान हासिल किया है। यह स्थान तो अच्छा संकेत है, लेकिन 4G स्पीड के मामले में भारत चार्ट में काफी नीचे आता है। मात्र 6.07 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ भारत काफी सारे देशों से पीछे है।
दुनिया में सिंगापुर 4G स्पीड के मामले में नंबर 1 : इस चार्ट में सिंगापुर 44.31 एमबीपीएस के साथ 4G स्पीड के मामले में दुनिया में टॉप पर रहा है।
इस बीच सुपर फास्ट 5G वायरलेस नेटवर्क को लाने की होड़ चल रही है। उम्मीद है की इस टेक्नोलॉजी को वैश्विक बाजार में इस साल के अंत तक पेश कर दिया जाएगा। 5G आने से ड्राइवर लेस कार्स, लाइटनिंग फास्ट वीडियो डाउनलोड्स और स्मार्ट सिटीज जैसे विकल्प खुल जाएंगे। इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हुवावे ने दुनिया का पहला कमर्शियल चिपसेट भी पेश किया। यह 5G वायरलेस नेटवर्क्स के मानकों पर खरा उतरता है। यह वर्चुअल रियलिटी और हाई डेफिनिशन वीडियो के लिए बेहतर काम करता है।
यह भी पढ़ें:इंटेक्स ने रिलायंस जियो के साथ 4G स्मार्टफोन्स पर फुटबॉल ऑफर देने के लिए की साझेदारी
अब 31 मार्च तक नहीं कराना होगा आधार से मोबाइल नंबर लिंक, समझिए पूरा प्रोसेस
दुनिया का सबसे छोटा मिनी पीसी Liva Q भारत में 13500 रुपये में लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स
ई कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही मोबाइल सेल, पढ़ें सभी ऑफर्स की डिटेल्स
हॉनर 9 लाइट vs शाओमी रेडमी नोट 5: जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ