देश में बढ़ी डाटा डाउनलोडिंग की रफ्तार, 5G पर मिल रही इतने Mbps की स्पीड
भारत ने अक्टूबर के महीने में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में 13 महीने का हाई रेट दर्ज किया। जिसके बाद यह वैश्विक स्तर पर 118वें स्थान से 113वें स्थान पर आ गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 04:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट टेस्टिंग फर्म Ookla ने मंगलवार को कहा कि भारत में मोबाइल डाउनलोड स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मेडियन डाउनलोड स्पीड अक्टूबर में 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिससे देश को दोनों मेट्रिक्स में वैश्विक रैंकिंग में ऊपर लाने में मदद मिली।
देश ने औसत मोबाइल डाउनलोड गति की वैश्विक रैंकिंग में उच्चतम औसत मोबाइल डाउनलोड गति (सितंबर में 13.87 Mbps से 16.50 Mbps तक) दर्ज की, देश को सितंबर में 118वें स्थान से 113वें स्थान पर ले गया। वैश्विक अग्रणी Ookla के आंकड़ों के अनुसार, भारत के लिए निश्चित ब्रॉडबैंड औसत डाउनलोड स्पीड नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स में 13 महीने के उच्चतम स्तर 48.78 Mbps पर पहुंच गया, जो 48.59 Mbps ही था।
यह भी पढ़ें- सितंबर में Reliance Jio ने जोड़े 7.24 लाख यूजर्स, 4.12 लाख के साथ दूसरे स्थान पर Airtel