ये हैं भारत के बेस्ट वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, 30 मिनट तक 20 फिट गहरे पानी में भी नहीं होंगे खराब, देखें लिस्ट
Indias Best Waterproof Smartphone होली में पानी और रंग की वजह से काफी संख्या में फोन खराब होने की शिकायत रहती है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने वक्त ध्यान देना चाहिए कि कौन सा फोन पानी नमी और धूल के लिए बेहतर है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 17 Mar 2022 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। होली हो या धूल, और पसीने की वजह से कई बार स्मार्टफोन खराब हो जाते हैं। साथ ही बारिश के दौरान तो स्मार्टफोन को पानी से बचाना ही होता है। कुल मिलाकर सालभर स्मार्टफोन को पानी और नमी से बचाना होता है। लेकिन यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते वक्त इस जरूरी बात का ख्याल नहीं रखते हैं कि आखिर वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन खरीदना कितना जरूरी होता है। सच यह है कि मार्केट में पूरी तरह से वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन मौजूद ही नहीं है। लेकिन ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं जो कि IP रेटिंग के साथ आते हैं। इस रेटिंग से तय होता है कि कौन सा स्मार्टफोन पानी में जल्द खराब नहीं होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा स्मार्टफोन पानी में ज्यादा देर रहने के बाद खराब नहीं होता है।
Apple iPhone 13 Pro MaxApple ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 13 Pro Max दुनिया का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है, जो जल्द पानी में खराब नहीं होता है। iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक अगर फोन 20 फिट गहरे पानी में करीब 30 मिनट तक पड़ा रहे, तो फोन खराब नहीं होगा। वही अगर पानी की गहराई कम होगी, तो स्मार्टफोन 30 मिनट से ज्यादा देर रहने पर भी खराब नहीं होगा। iPhone 13 Pro Max, ऐपल की iphone 13 सीरीज का टॉप वैरिएंट है। फोन को 6.7 इंच OLED डिस्प्ले, A14 Bionic चिपसेट, 12MP+12MP+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 12MP कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S22 UltraiPhone 13 Pro Max की तरह Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन IP68 के साथ आता है। यह फोन भी 20 फी गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबने पर खराब नहीं होगा। फोन में 6.8-inch OLED डिस्प्ले, 108MP+12MP+10MP+10MP का शानदार क्वॉड कैमरा सेटअप, 40MP का फ्रंट कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट समेत कई खास फीचर्स मौजूद हैं।
ONEPLUS 9 PRO
OnePlus 9 Pro को IP68 रेटिंग दी गई है। फोन 5 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबने पर खराब नहीं होता है। यह फोन भी गहरे स्विमिंग पूल के लिए नहीं है। फोन में 6.7-inch QHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 48MP + 8MP + 50MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 चिपसेट समेत कई सारे खास फीचर्स के साथ आता है।Vivo X70 Pro Plus
Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन करीब 20 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बावजूद खराब नहीं होता है। फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888प्लस प्रोसेसर से लैस है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अलट्रा-वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 Ultra Xiaomi Mi 11 Ulta स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन को 1.5 मीटर गहरे पानी में रखने पर भी खराब नहीं होगा। फोन Snapdragon 888 चिपसेट, 6.81 सेमी एमोलेड डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन 50MP मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सल के दो कैरे दिए गए हैं।