Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Google Chrome यूजर्स के लिए फिर बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें कैसे रहें सुरक्षित

टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम के साथ इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। एआई के आने के बाद से ये समस्या थोड़ी और बढ़ गई है। हाल ही में भारत सरकार ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी के साथ एडवाइजरी जारी की। इसमें बताया गया है कि क्रोम यूजर्स के लिए खतरे बढ़ते जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 29 Sep 2023 01:43 PM (IST)
Hero Image
Google Chrome यूजर्स के लिए फिर बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टॉप टेक्नोलॉजी गूगल की ब्राउजिंग सेवा क्रोम के लिए सरकार ने एडवाइजारी जारी की है। जी हां सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने क्रोम के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जैसा कि हम जानते हैं कि Google Chrome दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाला प्लेटफॉर्म को मिली चेतावनी कई खामियों से संबंधित है, जो यूजर के डेटा और सिस्टम सिक्योरिटी को प्रभावित करता है।

यूजर के लिए है खतरनाक

CERT-Inने इन खामियों को हाई रिस्क लेवल पर मार्क किया है और तुरंत इनपर कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। बता दें कि CERT-In एक ऐसी एजेंसी है,जो साइबर सुरक्षा खतरों को समझने, जानकारी देने और उसे मैनेज करने की जिम्मेदारी लेती है।

यह भी पढ़ें- Google Chrome की ये 5 सीक्रेट ट्रिक नहीं जानते होंगे आप, यकीन न हो तो आजमा कर देख लें

क्या है समस्या?

CERT-In ने Google Chrome में कई खामियों की जानकारी दी है, जो हैकर्स को मनमाना कोड एग्जिक्यूट करने, सिक्योरिटी को बायपास करने या टारगेट सिस्टम प्रभावित करता हैं। ये खामियां यूजर्स के लिए रिस्क पैदा करता हैं। जिस कारण आपकी संवेदनशील जानकारी और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत है।

ये है खामियों की लिस्ट

सीईआरटी-इन द्वारा पहचानी गई खामियों का इस्तेमाल करके साइबर हमलावर यूजर्स को प्रभावित किया है। इसमें CVE-2023-4863 खामी को लिस्ट किया गया है, जिसने कई सॉफ्टवेयर वर्जन को प्रभावित किया है, जिससे इन Google Chrome वर्जन के यूजर के लिए समस्या पैदा की है।

  • Mac और Linux के लिए आने वाले 116.0.5845.188 से पहले के Google Chrome वर्जन
  • Mac और Linux के लिए आने वाले 116.0.5845.188 से पहले के Google Chrome वर्जन
  • विंडोज़ के लिए आने वाले 116.0.5845.187 से पहले के Google Chrome वर्जन
  • Mac और Linux के लिए आने वाले 117.0.5938.62 से पहले के Google Chrome डेस्कटॉप वर्जन
  • विंडोज़ के लिए आने वाले 117.0.5938.62/.63 से पहले के Google Chrome डेस्कटॉप वर्जन

कैसे सुरक्षित रखें सिस्टम

  • CERT-In ने सलाह दी कि क्रोम यूजर्स को अपने सिस्टम और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।
  • Google Chrome को अपडेट करने और इन खामियों को दूर करने के लिए ऑफिशियल Google Chrome रिलीज ब्लॉग पर जाएं। अपने ब्राउजर को अपडेट करें। इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Chrome के 15वें जन्मदिन पर Google दे रहा अपग्रेड, जानिए कितना बदल जाएगा आपका ब्राउजिंग एक्सपीरियंस