भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर चीन पर और पाकिस्तान की नजर, 2022 में हुए 19 लाख साइबर अटैक
नई रिपोर्ट में पता चला है कि इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक भारतीय हैल्थकेयर सेक्टर पर 19 लाख साइबर अटैक हो चुके है। इसमें से ज्यादातर हमले पाकिस्तान चीन और वियतनाम की तरफ से किए गए है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 02:19 PM (IST)
नई दिल्ली,टेक डेस्क। इंटरनेट के विकास के तहत लोगों के साथ-साथ विभिन्न इंडस्टी खुद को ऑनलाइन अपग्रेड कर रही है। भारतीय हैल्थकेयर सेक्टर भी उन्हीं में से एक है, जिसने समय के साथ अपने डाटाबेस को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया है। इससे सस्थानों के आसानी तो हुई है, लेकिन साइबर अटैक का खतरा भी बढ़ गया है।
पाकिस्तान और चीन के IP एड्रेस से हुए अटैक
साइबर सिक्योरिटी फर्म चेकप्वाइंट रिसर्च के अनुसार 2022 की सितंबर तिमाही के दौरान हेल्थकेयर को वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा रैंसमवेयर हमलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा साइबर सुरक्षा थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन और ऑटोबोट इंफोसेक प्राइवेट लिमिटेड ने भी गुरुवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया। इससे पता चला कि भारत में हैल्थकेयर सेक्टर ने इस साल 28 नवंबर तक 18,46,712 साइबर हमलों का सामना किया है। ये हमले वियतनाम, पाकिस्तान और चीन की 41,181 यूनिक IP एड्रेस से किए गए है।
यह भी पढ़ें-खत्म हुईं Elon Musk और Tim Cook के बीच की दूरियां, जानें क्या था पूरा मामला
साइबरपीस फाउंडेशन ने इस डाटा को अपने ई-कवच प्रोग्राम के माध्यम से जनरेट किया था। बता दें कि ई-कवच प्रोग्राम एक खुफिया सेंसर का उपयोग करता है, जो इंटरनेट ट्रैफ़िक को कैप्चर करने और संगठनों पर रियल टाइम में होने वाले साइबर हमलों का विश्लेषण करने में मददगार है । इससे ये भी पता लगाया जा सकता है कि किस जगह पर कितने हमले हुए हैं।