Move to Jagran APP

Koo App: 4 साल बाद बंद हुआ भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू, एक्स को नहीं दे पाया टक्कर

देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo बंद होने जा रहा है। साल 2020 में केंद्र सरकार के आत्‍मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जीतकर इस माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया की शुरुआत हुई थी। इसे एक्स (पहले ट्विटर) का विकल्प तक बताया जा रहा था। कू के फाउंडर और को-फाउंडर ने लिंक्डइन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने को लेकर जानकारी शेयर की है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Published: Wed, 03 Jul 2024 03:05 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:04 PM (IST)
देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू हो रहा बंद

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo बंद हो रहा है। यह प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) का लोकप्रिय विकल्प बन रहा था। इसके फाउंडर अपरामेय राधाकृष्णा और को-फाउंड मयक बिदवात्का ने Linkedin पर इसे लेकर जानकारी शेयर की है। कुछ समय पहले तक कंपनी के फाउंडर डेलीहंट और अन्य दूसरी कंपनियों से मर्जर को लेकर डील कर रहे थे। डील पूरी न होने के चलते आखिरकार दोनों ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

मर्जर पर नहीं बनी बात

मयंक बिदवात्का ने लिखा कि - साझेदारों के साथ चल रही हमारी बातचीत विफल रही और अब हम आम लोगों के लिए अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि कंपनी ने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों और मीडिया ग्रुप के साथ पार्टनरशप की संभावना भी तलाशी, लेकिन उन्हें पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिले।

उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि हाई टेक्नोलॉजी कॉस्ट की वजह से इसे बंद करना पड़ा है। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल अप्रैल से ही वर्क फोर्स कम करना शुरू कर दिया है।

सरकारी चैलैंज से हुई शुरुआत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू की शुरुआत सरकारी चैलेंज जीतकर शुरू हुई थी। साल 2020 में केंद्र सरकार के 'आत्‍मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज' जीतकर देसी सोशल मीडिया शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio और Airtel की बढ़ी हुई कीमत आज से लागू, 25 प्रतिशत तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

एक्स का विकल्प

भारत में Koo के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या एक समय पर 21 लाख तक पहुंच गई थी। इसके साथ ही एक्वि मंथली यूजर्स की संख्या 1 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसके बाद इसे एक्स का विकल्प तक बताया जाने लगा था। इतना ही नहीं सरकार, मंत्री और सेलेब्रिटी तक के अकाउंट इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। लेकिन, कंपनी को हाई कॉस्ट टेक्नोलॉजी के चलते प्लेटफॉर्म को बंद करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 खरीदें या iPhone 16 के लिए इंतजार करें, क्या है आपके लिए सही ऑप्शन?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.