Infinix GT 10 Pro भारत में 108MP प्राइमरी कैमरा और 16GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर ऑफर डिटेल्स
Infinix GT 10 Pro Price in India Infinix ने भारतीय ग्राहकों के लिए Infinix GT 10 Pro गेमिंग फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया डिवाइस एक गेमिंग स्मार्टफोन है। खास बात ये है कि इनफिनिक्स का नया डिवाइस 19999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 108MP प्राइमरी कैमरा मिलता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 03 Aug 2023 12:12 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix GT 10 Pro भारत में लॉन्च हो गया है। मालूम हो कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Infinix के इस नए स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई थी। दरअसल, इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन का लुक Nothing Phone (2) के लुक जैसा है। कंपनी का नया डिवाइस एक गेमिंग फोन है। खास बात ये है कि इनफिनिक्स ने अपने इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है।
Infinix GT 10 प्री-ऑर्डर
Infinix GT 10 को लॉन्च किया जा चुका है, ऐसे में फोन को Flipkart से प्री-बुक किया जा सकता है। फोन को प्री-बुक करने वाले पहले 5000 ग्राहकों को कंपनी की ओर से स्पेशल ऑफर दिया जाएगा।
कंपनी ने एलान किया है कि फोन की प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को प्रो गेमिंग किट और 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा, फोन को 6 महीने की नो-कोस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
Infinix GT 10 Pro की खूबियां
कीमत: Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया है। डिस्प्ले: Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के सात लाया गया है। फोन के डिस्प्से में 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैमलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर: Infinix GT 10 Pro एक गेमिंग फोन है, कंपनी ने फोन को MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ पेश किया है।रैम और स्टोरेज: Infinix GT 10 Pro को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन में यूजर्स को 8GB वर्चुअल रैम का भी सुविधा मिलती है।कैमरा: Infinix GT 10 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी: Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।