मोस्ट पावरफुल गेमिंग फोन Infinix GT 20 Pro 5G आज धमाकेदार एंट्री को तैयार, फ्री मिलेगी गेमिंग किट
फोन में गेम खेलने के शौकीन हैं तो इनफिनिक्स का अपकमिंग Infinix GT 20 Pro 5G फोन आपके लिए ही है। कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज यानी 21 मई 2024 को दोपहर 12 बजे इस फोन को लॉन्च कर रही है। इस गेमिंग फोन को खरीदने के साथ 5499 रुपये की जीटी गेमिंट किट भी मिलेगी। गेमिंग किट फ्री में ऑफर की जा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन में गेम खेलने के शौकीन हैं तो इनफिनिक्स का अपकमिंग Infinix GT 20 Pro 5G फोन आपके लिए ही है।
कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज यानी 21 मई 2024 को दोपहर 12 बजे इस फोन को लॉन्च कर रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है।
फोन के साथ फ्री मिलेगी गेमिंग किट
इस गेमिंग फोन को खरीदने के साथ 5499 रुपये की जीटी गेमिंट किट भी मिलेगी। इस गेमिंग किट के लिए अगल से पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। यह फोन के साथ फ्री में ऑफर की जा रही है।
कहां से खरीदें फोन
Infinix GT 20 Pro 5G फोन को फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा। इनफिनिक्स के इस फोन को 28 मई 2024 को पहली सेल में खरीदा जा सकेगा।फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Mecha Orange, Mecha Silver और Mecha Blue में खरीद सकेंगे।ये भी पढ़ेंः Infinix GT 20 Pro: गेमर्स के लिए आ गया पावरफुल चिपसेट वाला स्मार्टफोन, 5000 mAh बैटरी के साथ ये हैं खूबियां
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन को लेकर कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं-The hacker finally revealed himself- @CarryMinati
His reason for hacking: Badass gamers like Mortal, Payal and Scout should be in GTverse with the most badass gaming smartphone Infinix GT 20 Pro 5G #GTverse #InfinixGT20Pro #GTBook pic.twitter.com/MHk5PwIMOe
— Infinix India (@InfinixIndia) May 20, 2024
Infinix GT 20 Pro 5G के पावरफुल स्पेक्स
- फोन MediaTek Dimensity के पावरफुल चिपसेट 8200 Ultimate के साथ लाया जा रहा है।
- Infinix GT 20 Pro 5G फोन को कंपनी Cyber Mecha Design के साथ ला रही है। डिवाइस Mecha Loop Lighting के साथ एंट्री लेगा।
- फोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है।
- इनफिनिक्स फोन 12GB LPDDR5X रैम और 256GB OFS3.1 स्टोरेज के साथ लाया जाएगा।
- फोन 108MP OIS 32MP ट्रिपल कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
- इनफिनिक्स का नया फोन 5000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।