Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nothing Phone 2 जैसी ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, कल शुरू होगी सेल

Infinix GT 10 Pro इनफिनिक्स का कम बजट में यह गेमिंग डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि कल यानी 31 अगस्त को Infinix GT 10 Pro की फ्लैश सेल होने जा रही है। फ्लैश सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ आप भी स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Wed, 30 Aug 2023 06:55 PM (IST)
Hero Image
31 अगस्त को Infinix GT 10 Pro की फ्लैश सेल होने जा रही है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Nothing Phone 2 जैसा डिजाइन वाला एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Infinix GT 10 Pro भारतीय यूजर्स के लिए इसी महीने 3 तारीख को लॉन्च किया गया था।

इनफिनिक्स का कम बजट में यह गेमिंग डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कल यानी 31 अगस्त को Infinix GT 10 Pro की फ्लैश सेल होने जा रही है। फ्लैश सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ आप भी स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। आइए आपको स्मार्टफोन की सेल के बारे में और डिटेल से बताते हैं। 

Infinix GT 10 Pro की कीमत

Infinix GT 10 Pro की कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि, Flipkart Axis Bank Card बैंक कार्ड के साथ फोन पर 5%का डिस्काउंट पाया जा सकता है। माना जा रहा है कि Infinix GT 10 Pro की सेल में स्टॉक केवल 30 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा।

Infinix GT 10 Pro को खरीदने वाले पहले 5000 ग्राहकों को Por Gaming Kit भी ऑफर की जा रही है। इस गेमिंग किट में shoulder gaming triggers, gaming finger gloves और carbon container ऑफर किया जा रहा है।

Infinix GT 10 Pro की स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने फोन को MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ पेश किया है।
  • रैम और स्टोरेज: Infinix GT 10 Pro को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।
  • कैमरा: फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: Infinix GT 10 Pro को 5000 mAh Lithium-ion Polymer Battery के साथ लाया गया है।
  • कीमत: Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया है।