Move to Jagran APP

Infinix Hot 12 Play फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है है अब पहले से भी सस्ता, जानिए फीचर्स और कीमत

Infinix Hot 12 Play अब फ्लिपकार्ट की सेल में डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ पहले से भी कम कीमत में मिल रहा है। जानिए Infinix Hot 12 Play फोन पर मिलने वाला ऑफर के साथ इसके फीचर्स और कीमत भी।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 08:38 PM (IST)
Hero Image
Infinix Hot 12 Play Photo credit- Infinix mobile
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Saving Days Sale में अन्य उत्पादों की तरह स्मार्टफोन पर भी अच्छे ऑफर चल रहे हैं। लेकिन इस सेल के सबसे अच्छे ऑफर में से एक Infinix के स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है। Infinix Hot 12 Play को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही पेश किया था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट की इस सेल में यह फोन काफी कम कीमत में मिल रहा है।

Infinix Hot 12 Play सेल ऑफर

Infinix Hot 12 Play फ्लिपकार्ट सेल में 8,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। लेकिन आप इस सेल में SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये फोन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 7,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे यह फोन आपको काफी सस्ता मिल सकता है।

Infinix Hot 12 Play के फीचर्स

  • डिस्प्ले- Infinix Hot 12 Play में 6.82 इंच की स्क्रीन से HD+TFT डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 480 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में UniSoC T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • रैम और मेमोरी- फोन में 4 GB रैम और 64 GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा फोन में 3 GB तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है।
  • बैटरी- फोन में 6,000 mAh की बैटरी 18 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलती है।
  • कैमरा - इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें क्वाड LED प्लैश के साथ 13 MP का मुख्य कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • ओएस- यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित XoS 10 पर काम करता है।

Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G हुए लांच

Infinix ने हाल ही में भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G के नाम शामिल हैं।

Infinix Hot 20 Play के फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.82 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
  • प्रोसेसर- इंफिनिक्स ने अपने इस फोन में MediaTek Helio G37 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

    रैम और मेमोरी- इस फोन में 4 GB की रैम दी गई है, जिसके साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

  • कैमरा- यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इस सेटअप में 13 MP का बैक कैमरा और AI कैमरा दिया गया है जिसके साथ ही QUAD LED फ़्लैश भी मौजूद है। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी डुअल LED फ़्लैश के साथ लगा हुआ है।
  • बैटरी- इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिलती है जिसके लिए 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • ओएस- यह फोन Android 12 के साथ पेश हुआ है।
  • नेटवर्क- यह एक 4G स्मार्टफोन है।अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS ऑडियो सपोर्ट शामिल है।