Infinix Hot 40i: 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन इस दिन हो रहा है लॉन्च, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट से हटाया पर्दा
इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर फीचर लोडेड फोन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए एक और नया फोन लॉन्च किया जा रहा है। जी हां हम यहां Infinix Hot 40i की ही बात कर रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कंपनी इस फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए फरवरी में लॉन्च कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर फीचर लोडेड फोन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए एक और नया फोन लॉन्च किया जा रहा है।
जी हां, हम यहां Infinix Hot 40i की ही बात कर रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कंपनी इस फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए फरवरी में लॉन्च कर सकती है। इसी कड़ी में, कंपनी ने नया अपडेट शेयर कर दिया है।
कब लॉन्च हो रहा है Infinix Hot 40i
Infinix Hot 40i की लॉन्चिंग डेट से कंपनी ने पर्दा हटा दिया है। इनफिनिक्स का यह फोन 16 फरवरी को लॉन्च हो रहा है।दरअसल, Infinix Hot 40i का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज तैयार हो चुका है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर नजर आ रहा है।
किन खूबियों के साथ आ रहा है फोन
कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले डिवाइस की रैम और स्टोरेज को लेकर जानकारी दी है। इसी के साथ फोन के दूसरे फीचर्स से कल यानी 14 फरवरी को पर्दा हटाया जाएगा।बता दें, इनफिनिक्स का यह फोन भारत से पहले दूसरे देशों के लिए पहले ही लॉन्च हो चुका है।ये भी पढ़ेंः OnePlus 12R: पहली सेल में चूक गए मौका! दोबारा लाइव हो रही आज सेल, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन मिलेगा इतना सस्ता