Move to Jagran APP

Infinix Hot 40i: 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन इस दिन हो रहा है लॉन्च, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट से हटाया पर्दा

इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर फीचर लोडेड फोन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए एक और नया फोन लॉन्च किया जा रहा है। जी हां हम यहां Infinix Hot 40i की ही बात कर रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कंपनी इस फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए फरवरी में लॉन्च कर सकती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Tue, 13 Feb 2024 09:50 AM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:50 AM (IST)
Infinix Hot 40i की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, इस दिन लॉन्च हो रहा है भारत में फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर फीचर लोडेड फोन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए एक और नया फोन लॉन्च किया जा रहा है।

जी हां, हम यहां Infinix Hot 40i की ही बात कर रहे हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कंपनी इस फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए फरवरी में लॉन्च कर सकती है। इसी कड़ी में, कंपनी ने नया अपडेट शेयर कर दिया है।

कब लॉन्च हो रहा है Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i की लॉन्चिंग डेट से कंपनी ने पर्दा हटा दिया है। इनफिनिक्स का यह फोन 16 फरवरी को लॉन्च हो रहा है।

दरअसल, Infinix Hot 40i का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज तैयार हो चुका है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर नजर आ रहा है।

किन खूबियों के साथ आ रहा है फोन

कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले डिवाइस की रैम और स्टोरेज को लेकर जानकारी दी है। इसी के साथ फोन के दूसरे फीचर्स से कल यानी 14 फरवरी को पर्दा हटाया जाएगा।

बता दें, इनफिनिक्स का यह फोन भारत से पहले दूसरे देशों के लिए पहले ही लॉन्च हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus 12R: पहली सेल में चूक गए मौका! दोबारा लाइव हो रही आज सेल, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन मिलेगा इतना सस्ता

 Infinix Hot 40i की ऐसी हो सकती हैं खूबियां (संभावित)

इनफिनिक्स का यह फोन ग्लोबल वेबसाइट पर फीचर्स के साथ नजर आता है। भारतीय वेरिएंट को लेकर ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं। हालांकि, फोन के ग्लोबल वेरिएंट की खूबियां पहले ही आधिकारिक तौर पर जारी की जा चुकी हैं। 

प्रोसेसर- Infinix Hot 40i को Unisoc T606 चिपसेट के साथ लाया गया था।

डिस्प्ले- इनफिनिक्स का यह फोन 6.58 इंच LCD HD+ 90Hz डिस्प्ले और 480 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया था।

रैम और स्टोरेज- इनफिनिक्स का यह फोन 4/8GB रैम के साथ आता है। फोन 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया था।

कैमरा- Infinix Hot 40i को 50MP सिंगल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया था।

बैटरी- Infinix Hot 40i स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया था।

कलर- Hot 40i को Starlit Black, Palm Blue, Horizon Gold और Starfall Green कलर ऑप्शन में लाया गया था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.