Move to Jagran APP

Infinix Note 40 5G की पहली सेल आज होगी लाइव, Smartphone के साथ Free मिल रहा है वायरलेस चार्जर

Infinix Note 40 5G को इनफिनिक्स ने 21 जून को लॉन्च किया है। आज यानी 26 जून 2024 को इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस फोन को आज फ्लिपकार्ट से चेक कर सकते हैं। फोन की सेल दोपहर 2 बजे के बाद से लाइव हो जाएगी। फोन के साथ चार्जर फ्री ऑफर किया जा रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:40 AM (IST)
Hero Image
Infinix Note 40 5G की पहली सेल आज दोपहर 2 बजे होगी लाइव
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, इनफिनिक्स ने 21 जून को अपने ग्राहकों के लिए Infinix Note 40 5G फोन लॉन्च किया है।

आज यानी 26 जून को इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। फोन को पहली सेल में डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

आइए जल्दी से इस फोन की कीमत, डिस्काउंट और स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

Infinix Note 40 5G की सेल कितने बजे होगी लाइव

Infinix Note 40 5G की पहली सेल आज दोपहर 2 बजे से लाइव हो रही है। फोन की खरीदारी आज करते हैं तो डिवाइस के साथ 1999 रुपये का मैगपैड वायरलेस चार्जर फ्री पा सकेंगे।

फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं।

Infinix Note 40 5G की कितनी है कीमत

Infinix Note 40 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

हालांकि, सेल में इस फोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।

फोन की खरीदारी Axis Bank Credit and Debit Card, HDFC Bank Credit and Debit Card, ICICI Bank Credit and Debit Card या SBI Credit and Debit Card से करते हैं 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे।

इतना ही नहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। यानी आज पहली सेल में फोन को 15,999 रुपये तक की कीमत पर घर ले जाने का मौका होगा।

ये भी पढ़ेंः Infinix Xpad जल्द होगा लॉन्च, IMEI पर सामने आई जरूरी डिटेल

किन खूबियों के साथ आता है फोन

प्रोसेसर- Infinix Note 40 5G फोन MediaTek Dimensity 7020 SoC के साथ आता है।

डिस्प्ले- इनफिनिक्स का यह न्यूली लॉन्च फोन 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- इनफिनिक्स फोन 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- इनफिनिक्स का यह फोन 108MP + 2MP + 2MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी-Infinix Note 40 5G में 5000mAh बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।