Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

12GB तक रैम और 108MP कैमरे वाले तगड़े फोन की पहली सेल आज होगी लाइव, चेक करें दाम

इनफिनिक्स ने अपनी 7वीं एनिवर्सरी पर ग्राहकों के लिए Infinix note 40 series Racing Edition पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने भारत में दो स्मार्टफोन Infinix note 40 Pro और Infinix note 40 Pro+ लॉन्च किए हैं। आज यानी 26 अगस्त को Infinix note 40 series Racing Edition की पहली सेल लाइव हो रही है। सीरीज की शुरुआती कीमत बैंक ऑफर के साथ 18999 रुपये रहेगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
12GB तक रैम और 108MP वाले तगड़े फोन की पहली सेल आज होगी लाइव

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपनी 7वीं एनिवर्सरी पर ग्राहकों के लिए Infinix note 40 series Racing Edition पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने भारत में दो स्मार्टफोन Infinix note 40 Pro और Infinix note 40 Pro+ लॉन्च किए हैं। आज यानी 26 अगस्त को Infinix note 40 series Racing Edition की पहली सेल लाइव हो रही है। आइए जल्दी से इन फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Infinix note 40 Pro और Infinix note 40 Pro+ के स्पेक्स

प्रोसेसर- Infinix note 40 Pro और Pro+ फोन को कंपनी MediaTek DIMENSITY 7020 चिपसेट, Octa-core (2x2.2 GHz Cortex-A78 सीपीयू के साथ लाती है।

डिस्प्ले- इनफिनिक्स फोन 6.78 इंच, FHD+ 1080*2436, FLEXIBLE AMOLED, 60Hz/120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट स्क्रीन के साथ आते हैं।

रैम और स्टोरेज- इनफिनिक्स फोन को कंपनी 8GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज के साथ लाती है। फोन UFS2.2 स्टोरेज टाइप और LPDDR4X रैम टाइप के साथ आता है। Pro+ 12GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- प्रो मॉडल 5000mAh बैटरी और 45W MAX चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। Pro+ 4600mAh बैटरी औऱ 100W MAXचार्जिंग स्पीड से लैस है।

कैमरा- दोनों फोन 108MP OIS+2MP+2MP बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं।

Infinix note 40 series Racing Edition कहां से खरीदें

Infinix note 40 series Racing Edition की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी। सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है।

Infinix note 40 series Racing Edition की कीमत

Infinix note 40 series Racing Edition की खरीदारी आज 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर की जा सकेगी। बता दें, इस सीरीज की यह कीमत डिस्काउंट के बाद रहेगी।

ये भी पढ़ेंः 30,000 हजार रुपये से कम में दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन, Realme 13 Pro और Moto Edge 50 Fusion लिस्ट में