Move to Jagran APP

Infinix Note 40S: इनफिनिक्स ला रहा एक नया फोन, लॉन्च से पहले ही सामने आ गई खूबियां

इनफिनिक्स अपनी Infinix Note 40 Series में अलग-अलग फोन पेश करता है। भारत में इस सीरीज के कुल तीन मॉडल NOTE 40 5G NOTE 40 Pro 5G और NOTE 40 Pro+ 5G पेश किए जाते हैं। वहीं कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक और फोन को शोकेस किया है। कंपनी अब Infinix Note 40S को लाने जा रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 30 Jun 2024 10:57 AM (IST)
Hero Image
Infinix Note 40S जल्द होने जा रहा है लॉन्च, 108MP कैमरा से होगा लैस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स अपने ग्राहकों के लिए Infinix Note 40 Series लॉन्च कर चुका है।

कंपनी की इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें तो आपको खरीदारी के लिए इस सीरीज में NOTE 40 5G, NOTE 40 Pro 5G और NOTE 40 Pro+ 5G ऑप्शन मिल जाते हैं।

इसी कड़ी में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और नया फोन लाने जा रही है। इस बार ग्राहकों के लिए इस सीरीज का NOTE 40S फोन लाया जा रहा है। हालांकि, इस फोन को अभी इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं शोकेस किया गया है।

Infinix Note 40S की हो रही अब एंट्री

कंपनी आने वाले दिनों में NOTE 40S को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाया गया है। इतना ही नहीं, फोन के की स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः Infinix Note 40 5G भारत में हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावरफुल चिपसेट से है लैस

किन खूबियों के साथ आ रहा Infinix Note 40S

प्रोसेसर- Infinix Note 40S को कंपनी MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर के साथ ला रही है।

रैम और स्टोरेज- इनफिनिक्स के नए फोन को कंपनी 8GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज के साथ लाएगी।

डिस्प्ले- डिस्प्ले की बात करें तो इनफिनिक्स फोन 3D-Curved 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो इनफिनिक्स का नया फोन 108MP Super-Zoom Cam के साथ एंट्री लेगा। फोन 2MP मैक्रो और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।

डिजाइन- इनफिनिक्स का नया फोन अपने डिजाइन को लेकर खास होगा। फोन Active Halo डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। फोन सेगमेंट का पहला ऐसा फोन होगा जो एआई लाइटिंग के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी और चार्जिंग- फोन 33W All-Round FastCharge2.0 और 20W वारयलेस मैगचार्ज के साथ लाया जा रहा है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन जेबीएल डुअल स्पीकर से लैस होगा। इसके अलावा, इस फोन को Obsidian Black / Vintage Green कलर में खरीदा जा सकेगा।