Move to Jagran APP

7 हजार से कम में खरीदें 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला फोन, तगड़े मिल रहे ऑफर्स

Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से कम दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें 4 जीबी रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 04 Nov 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
6000 mAh की बैटरी से लैस है स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम दाम में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो एक ऐसा फोन है, जिसे 7 हजार से भी कम दाम में आप खरीद सकते हैं। इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी और 8 जीबी रैम जैसी खूबियां दी गई हैं। रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए यह फोन बेस्ट साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन बिक्री के लिए बैंक और कई दूसरे ऑफर्स के साथ मौजूद है। इस पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा कि उसकी कितनी कीमत मिलेगी।

Infinix Smart 8 Plus को सस्ते में खरीदें

कम से कम दाम में फोन खरीदने वालों के लिए Infinix Smart 8 Plus अच्छी डील है। इसकी कीमत 6,549 रुपये है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की खरीदारी करने पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप चाहें तो इसे नो-कॉस्ट-ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ

आखिर में एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराने फोन की 6,700 रुपये तक आपको कीमत मिल सकती है, लेकिन इसके लिए पुराना फोन वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए। अगर एक्सचेंज का लाभ मिल जाए तो प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाएगी। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीदारी करने पर चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है।

Infinix Smart 8 Plus की खूबियां

प्रोसेसर

एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर नॉर्मल टास्क हैंडल करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

डिस्प्ले

इसमें 6.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ काम करती है।

कैमरा

फोन में रियर पैनल पर 50MP का AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर मिल रहा है।

रैम और स्टोरेज

इसमें 4 जीबी 4GB LPDDR4X रैम और 4 जीबी वर्चुल रैम मिलती है। रैम को 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी और चार्जिंग

इस अफोर्डेबल फोन को सबसे खास बनाती है इसकी जंबो बैटरी। इसमें पावर देने के लिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसे सिंगल चार्ज में एक दिन बड़े आराम से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Realme GT 7 Pro का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, पावरफुल प्रोसेसर के साथ 26 नवंबर को देगा दस्तक