Move to Jagran APP

Infinix Xpad जल्द होगा लॉन्च, IMEI पर सामने आई जरूरी डिटेल

IMEI लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसका कोडनेम Infinix Xpad है। इसे डेटाबेस में X1101B मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन लॉन्च को लेकर संकेत मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार Infinix Xpad की कीमत मिड-रेंज फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ किफायती होगी।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:28 PM (IST)
Hero Image
IMEI लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Infinix अपना पहला टैबलेट Infinix Xpad लॉन्च करने की योजना बना रहा है। भले ही कंपनी ने इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन लॉन्च से पहले टैबलेट IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) डेटाबेस पर दिखाई दिया है।

यहां टैबलेट के बारे में कई तरह की डिटेल सामने आई है। जिससे संकेत मिलता है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है।

IMEI पर हुआ लिस्ट

IMEI लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका कोडनेम Infinix Xpad है। इसे डेटाबेस में X1101B मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन लॉन्च को लेकर संकेत मिलता है।

रिपोर्ट के अनुसार Infinix Xpad की कीमत मिड-रेंज फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ किफायती होगी। टैबलेट में सिम कार्ड सपोर्ट की सुविधा होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स मोबाइल डेटा के जरिए इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे।

किससे होगा मुकाबला?

इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर टैबलेट को भारत में किफायती कीमत पर लॉन्च किया जाता है तो यह Redmi Pad SE से मुकाबला कर सकता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है और Lenovo Tab M10 की कीमत 10,991 रुपये है।

रेडमी पैड SE में 11 इंच का FHD+ 90Hz डिस्प्ले है, जबकि लेनोवो टैब M10 में 10.1 इंच का IPS 90Hz डिस्प्ले है। पैड SE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है।

M10 में Unisoc T610 SoC है। रेडमी पैड SE और लेनोवो टैब M10 में 8MP का फ्रंट शूटर और 5MP का सेल्फी शूटर है। रेडमी टैबलेट में 10W चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी है, जबकि लेनोवो टैबलेट में 10W चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 में मिलेंगे कई बेहतरीन अपग्रेड, AI फीचर्स और पावरफुल एक्शन बटन के साथ होगा लॉन्च