कल लॉन्च होगा 108MP कैमरा वाला Infinix का ये बजट फोन, जानें कीमत और फीचर्स
Infinix Zero 30 5G लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिविल कर दिया है। ब्रांड ने Infinix Zero 30 5G के कैमरा विवरण की पुष्टि की है जिसमें रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है। Infinix Zero 30 5G मीडियाटेक चिपसेट द्वारा से लैस होगा। फोन से आप आराम से 4K वीडियो शूट कर सकेंगे।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Zero 30 5G भारत में 30 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने पहले ही आगामी फोन की प्री-ऑर्डर तारीख और प्रमुख स्पेक्स का खुलासा कर दिया है।
अब, ब्रांड ने Infinix Zero 30 5G के कैमरा विवरण की पुष्टि की है, जिसमें रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है। यह भी पुष्टि की गई है कि Infinix Zero 30 5G मीडियाटेक चिपसेट द्वारा से लैस होगा। फोन से आप आराम से 4K वीडियो शूट कर सकेंगे।
Infinix Zero 30 5G कैमरा स्पेसिफिकेशन
- Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के जरिए कंपनी ने खुलासा किया है कि Infinix Zero 30 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
- रियर कैमरा सेटअप में 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 108MP OIS प्राइमरी सेंसर,13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा।
- आगामी फोन के रियर कैमरा सेटअप में डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग विकल्प, स्काई रीमैपिंग जैसे फीचर्स होंगे।
- फोन में 4K 60fps वीडियो के लिए सपोर्ट के साथ फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा की पुष्टि कर दी है।
Infinix Zero 30 5G के फीचर्स
- मीडियाटेक ने एक मीटअप में Infinix Zero 30 5G को प्रदर्शित किया है, जिससे पता चलता है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट से लैस होगा ।
- कंपनी का दावा है कि Infinix Zero 30 5G 5,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला डिवाइस होगा, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 25,000 रुपये से कम है।
- Infinix ने यह भी पुष्टि की है कि फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
- Infinix Zero 30 5G दो रंगों में उपलब्ध होगा - शाकाहारी लेदर बैक के साथ रोम ग्रीन और ग्लास बैक के साथ 'गोल्डन ऑवर'।
- कंपनी के मुताबिक, यूजर्स Infinix Zero 30 5G को 2 सितंबर से Flipkart के जरिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।