Move to Jagran APP

Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन 49999 रुपये में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

इनफिनिक्स ने भारत में Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है जिसे क्लैमशेल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में कवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इनफिनिक्स ने इसे MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा है। यह फोन Android 14 पर रन करता है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 17 Oct 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन भारत में 49,999 रुपये में हुआ लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix ने भारत में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन कस्टमाइजेबल कवर स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स के लेटेस्ट क्लैमशेल डिजाइन फोल्डेबल फोन में AMOLED डिस्प्ले पैनल, मीडियाटेक के डायमेनसिटी चिपसेट के साथ बाजार में उतार गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन के हिंज को ड्यूरेबिलिटी के साथ डिजाइन किया गया है, जिसे 400,000 से ज्यादा बार फोल्ड किया जा सकता है।

Infinix Zero Flip 5G फोन में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Infinix के इस फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेलम में जानकारी दे रहे हैं।

Infinix Zero Flip 5G की खूबियां

  • Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन की प्राइमरी डिस्प्ले 6.9-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इसके साथ ही फोन में 3.64-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिलती है।
  • इनफिनिक्स के इस फोल्डेबल फोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Mali-G77 MC9 GPU दिया गया है। इस फोन को 8+8GB RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है।
  • Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस XOS 14.5 स्किन पर रन करता है। इस फोन में 4720mAh की बैटरी दी गयी है। इसके साथ ही फोन 70W अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट करता है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, जिसके साथ 50 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा लिया गया है, जिसके साथ कंपनी फ्लैश भी दिया है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C और NFC सपोर्ट दिया है।

Infinix Zero Flip 5G की कीमत

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन का 8GB RAM और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इनफिनिक्स का यह फोन ब्लोसम ग्लो सिग्नेचर और रॉक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी।

इनफिनिक्स के फ्लिप फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बॉयर्स को 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।