Move to Jagran APP

Instagram Down: ग्लोबल आउटेज से यूजर्स को हुई परेशानी, काम नहीं कर रहा था ये फीचर

मेटा का फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम बहुत आउटेज का सामना किया है। इससे दुनियाभर में लोग प्रभावित हुए है। आउटेज की मॉनिटरिंग साइट डाउनडिटेक्टर पर भारतीयों नें दोपहर करीब 1205 बजे 6000 से ज़्यादा रिपोर्ट के साथ आउटेज को रिपोर्ट किया है। इस आउटेज के कारण लोगों को इंस्टाग्राम रील्स और फीड को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 29 Jun 2024 03:10 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 03:10 PM (IST)
Instagram Down: दुनियाभर में इस्ट्राग्राम यूजर्स को हुई परेशानी

आईएएनएस, नई दिल्ली। शनिवार को इंस्टाग्राम में एक बड़ी आउटेज ने दुनिया भर के यूजर्स को प्रभावित किया और ट्विटर पर हलचल मचा दी। ऑनलाइन आउटेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत में 6,500 से अधिक उपयोगकर्ताओं सहित हजारों यूजर को दोपहर 12:02 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में  कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

यूजर्स को हुई परेशानी 

  • इस व्यवधान ने इंस्टाग्राम फीड और रील्स जैसी मुख्य कार्यक्षमताओं को प्रभावित किया।
  • डाउनडिटेक्टर के डेटा से पता चला कि भारत में 58% उपयोगकर्ता ने फीड से संबंधित समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट की हैं।
  • वहीं 32% ऐप से ही जूझ रहे थें और 10% को सर्वर कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख भारतीय शहर प्रभावित कई स्थानों में से थे।

यह भी पढ़ें - Jio vs Airtel: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे किफायती, कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

एक्स पर शेयर हुए कई पोस्ट 

  • इस परेशानी को महसूस करते हुए, उपयोगकर्ता अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर उमड़ पड़े। कई लोग लॉग इन करने या रील्स जैसी सुविधाओं को एक्सेस करने में असमर्थ थे, जिसके कारण हास्यपूर्ण और संबंधित ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। 
  • एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, 'क्या हर कोई यह देखने के लिए ट्विटर पर जा रहा है कि क्या इंस्टाग्राम डाउन है?'
  • एक अन्य ने मज़ाक में कहा  कि मुझे लगा कि मेरा इंस्टाग्राम हैक हो गया है, क्योंकि मेरा फ़ीड इतना ख़राब नहीं दिख सकता। यह आमतौर पर बकवास से भरा होता है। #instagramdown।
  • एक अन्य उपयोगकर्ता ने स्थिति को पूरी तरह से व्यक्त किया: "मैं ट्विटर पर यह देखने आया हूं कि क्या सिर्फ मेरा इंस्टाग्राम ही डाउन है या बाकी सभी भी इससे पीड़ित हैं। #instagramdown'

 इंस्टाग्राम के मालिक मेटा ने अभी तक आउटेज का कारण या विवरण नहीं बताया है, यह घटना प्लेटफ़ॉर्म की मज़बूत बुनियादी ढांचे पर निर्भरता और व्यवधानों के उसके विशाल उपयोगकर्ता आधार पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर करती है।

यह भी पढ़ें - भूल गए हैं जीमेल का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं मिनटों में चेंज, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.