Instagram पोस्ट पर कमेंट करना और रील बनाना हुआ और भी मजेदार, अब GIF का कर सकेंगे इस्तेमाल
Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नए अपडेट की जानकारी लेकर आए हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है। यूजर्स के लिए ऐप की पोस्ट पर कमेंट करना अब और भी मजेदार होगा। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 18 May 2023 07:44 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं तो आपके लिए नए अपडेट की जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए के लिए ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हुए एक नया फीचर जोड़ा है। यह नया फीचर जीआईएफ से जुड़ा है।
पोस्ट पर कमेंट करना और रील बनाना हुआ मजेदार
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पोस्ट पर कमेंट करने और रील्स बनाने में जीआईएफ सुविधा जोड़ी है। यानी अब यूजर किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ रील्स बनाते हुए भी अब जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारतीय यूजर्स कब कर सकेंगे नए फीचर का इस्तेमाल
मालूम हो कि मेटा का पॉपुलर फोटोज और वीडियो शेयरिंग ऐप अभी तक पोस्ट पर कमेंट करने के लिए टेक्स्ट और इमोजी की ही सुविधा देता था।हालांकि, कंपनी ने जीआईएफ की सुविधा कुछ यूजर्स के लिए पहले ही रोलआउट कर दी थी, लेकिन अब इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया गया है। बता दें फीचर अभी रोल आउट हो रहा है, ऐसे में भारतीय यूजर्स आने वाले दिनों में ही नए फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे नया फीचर इस्तेमाल
नए फीचर को इस्तेमाल करना आसान होगा। किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए यूजर कमेंट सेक्शन को ओपन कर सकता है। यहांकिसी पोस्ट पर कमेंट करते समय जीआईएफ बटन पर टैप कर जीआईएफ को पिक किया जा सकेगा। यह बटन टेक्स्ट बॉक्स में राइट साइड पर लोकेट होगा।