Instagram New Feature: दोस्तों से पहले मिलेगा इंस्टाग्राम के नए फीचर का मजा, बस करना होगा ये काम
इंस्टाग्राम इस फीचर को यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लेकर आ रहा है। जिस तरह वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स को फीचर लॉन्च होने से पहले ही मिल जाता है। ठीक उसी तरह अब इंस्टाग्राम पर भी यह सुविधा मिलेगी। जो लोग इंस्टाग्राम के इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वे इसे एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम के जरिये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसमें फीचर के ऑफिशियल रिलीज होने से पहले ही यूजर्स को उसे इस्तेमाल करने का अनुभव मिलेगा। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स की तरह ही काम करेगा।
इस फीचर को इंस्टाग्राम ने Early Access to Feature नाम दिया है। यहां यूजर्स एक्सपीरियंस के साथ ही अपने फीडबैक भी दे पाएंगे।
ऑफिशियल रिलीज से पहले मिलेगा फीचर
इंस्टाग्राम इस फीचर को यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लेकर आ रहा है। जिस तरह वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स को फीचर लॉन्च होने से पहले ही मिल जाता है। ठीक, उसी तरह अब इंस्टाग्राम पर भी यह सुविधा मिलेगी। जो लोग इंस्टाग्राम के इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वे इसे एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम के जरिये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।कब मिलेगा फीचर?
इस फीचर के बारे में इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशिलयल अपडेट का इंतजार करना होगा। मेटा ने इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश कर दिया है। ऐसा करने के पीछे प्लेटफॉर्म का मकसद यूजर्स के प्रॉब्लम्स का जल्दी से जल्दी निवारण करना है।