Move to Jagran APP

पहले 15 हजार कर्मियों को निकाला, अब फ्री में चाय-कॉफी देगा इंटेल; आखिर क्यों लिया ये फैसला

Intel tea coffee News हजारों लोगों की छंटनी के बाद इंटेल एक बार फिर अपने कर्मचारियों को मुफ्त कॉफी और चाय देगा। दिग्गज चिप निर्माता कंपनी ने एक आंतरिक संदेश में कर्मचारियों को कहा कि वो ऑफिस में चाय-कॉफी फिर से देना शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि हम जानते हैं कि यह एक छोटा कदम है लेकिन उम्मीद है कि यह वर्क कल्चर में अहम कदम होगा।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:10 AM (IST)
Hero Image
Intel tea coffee News इंटेल की नई घोषणा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद इंटेल अपने कर्मचारियों को एक बार फिर से मुफ्त कॉफी और चाय देना शुरू करने की तैयारी में है। दिग्गज चिप निर्माता कंपनी ने एक आंतरिक संदेश में कर्मचारियों को कहा कि वो ऑफिस में चाय-कॉफी फिर से देना शुरू करेगी।

कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उठाया कदम

द ओरेगोनियन द्वारा देखे गए संदेश में इंटेल ने कहा, हालांकि अभी भी हम लागत चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन हम समझते हैं कि छोटी-छोटी सुविधाएं हमारी दैनिक दिनचर्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हम जानते हैं कि यह एक छोटा कदम है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह हमारे वर्क कल्चर में अहम कदम होगा। 

इंटेल ने यह भी कहा कि हम ये सब कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले की तरह मुफ्त फल नहीं मिलेंगे। 

इंटेल को हुआ नुकसान

एक समय में टेक उद्योग की टॉप की कंपनी इंटेल को कई असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इसकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। बता दें कि इंटेल ने 1990 के दशक के पीसी बूम में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी, लेकिन पर्सनल कंप्यूटर पर इसके फोकस ने इसे मोबाइल चिप बाजार में पीछे छोड़ दिया। इसके चलते एपल ने आईफोन के साथ ऊंचाई हासिल की।

iPhone चिप्स न बनाने पर पछतावा

2013 में इंटेल के पूर्व सीईओ पॉल ओटेलिनी ने स्वीकार किया था कि उन्हें iPhone के लिए चिप्स बनाने के लिए अपनी डील को Apple के लिए छोड़ने के अपने फैसले पर पछतावा है, क्योंकि इंटेल ने माना था कि वॉल्यूम लागत को उचित नहीं ठहराएगा।

OpenAI में निवेश से चूके

इंटेल के लिए 2017 और 2018 में एक और चूका हुआ अवसर तब आया, जब इंटेल ने OpenAI में निवेश करने से इनकार कर दिया, जो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सबसे आगे है। OpenAI ने Nvidia के चिप्स पर निर्भरता कम करने और अपना खुद का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए इंटेल का समर्थन मांगा था। तब पूर्व सीईओ बॉब स्वान ने इससे अपना हाथ पीछे खींचा था और AI मॉडल की बाजार व्यवहार्यता पर संदेह जताया था।

बता दें कि  जैसे-जैसे कंपनी का कुल मूल्यांकन गिरा, इंटेल ने लागत में कटौती के उपाय तेज कर दिए। अगस्त में इसने छंटनी के माध्यम से अपने 15000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की। उसी महीने कंपनी ने कई कर्मचारी सुविधाओं में कटौती की बात कही, जिसमें इंटरनेट, फोन और ट्रैवल अलाउंस देने को मना कर दिया।