International Yoga Day 2023: Apple Watch में आते हैं फिटनेस ट्रैकिंग के तगड़े फीचर्स, लाखों यूजर्स हैं दीवाने
International Yoga Day 2023 आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शायद ही कोई यूजर फिटनेस पर खास ध्यान दे पाता हो। वहीं एपल वॉच यूजर के लिए मॉडर्न लाइफस्टाइल को मैच करते हुए पेश की जाती हैं जिनमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। (फोटो- एपल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 20 Jun 2023 10:23 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कल इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जाएगा। योगा डे हर साल योग के महत्व को समझाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। खास कर आज कल के लाइफस्टाइल और ट्रेंड को देखते हुए योग की जरूरत है। रोजाना की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर दूसरा यूजर अपने हेल्थ का ही ध्यान नहीं रख पा रहा है।
बाहर के ऑयली फूड का सीधा असर यूजर की हेल्थ पर ही पड़ रहा है। ऐसे में मॉडर्न लाइफस्टाइल को मैच करते हुए ही एपल वॉच को पेश किया जाता है। एपल वॉच बेहतरनी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और योगा सेंट्रिक फीचर्स के साथ आती है।
एपल वॉच क्यों है खास?
एपल वॉच एक साधारण वॉच से अलग केवल समय बताने से बढ़कर मैसेजिंग, हेल्थ ट्रैकिंग, चैटिंग और सेफ्टी फीचर्स के साथ लाई जाती हैं।एपल वॉच के इन फीचर्स को देखते हुए ही यह दुनिया भर में लाखों यूजर्स को भाती हैं। एपल वॉच यूजर के लिए मेन्टल और फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखने में उपयोगी मानी जा रही हैं।