चोर के लिए कबाड़ में बदल जाएगा महंगा iPhone, Apple यूजर्स को जल्द मिलने जा रहा एक तगड़ा फीचर
एपल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स की सुविधा पेश करता है। बहुत जल्द आईफोन में एक ऐसा फीचर देखा जा सकेगा जिसकी मदद से महंगा डिवाइस एक चोर के लिए कबाड़ बन कर रह जाएगा। दरअसल iOS 17.3 बीटा को डेवलपर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया जा रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Dec 2023 06:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स की सुविधा पेश करता है। बहुत जल्द आईफोन में एक ऐसा फीचर देखा जा सकेगा, जिसकी मदद से महंगा डिवाइस एक चोर के लिए कबाड़ बन कर रह जाएगा।
दरअसल, iOS 17.3 बीटा को डेवलपर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया जा रहा है।
क्या है स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर
इस नए फीचर के साथ आईफोन को चोरी होने से बचाया जाना पहले के मुताबिक और आसान हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, एपल आईफोन का इस्तेमाल करने के लिए हर दूसरे काम में Face ID या Touch ID ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को इनेबल करने के साथ ही आईफोन को इस्तेमाल करने के लिए Face ID या Touch ID ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ेंः पैसा बचाने में काम आएगा अब Google Maps, सड़क पर गाड़ी दौड़ाने के साथ ही होगी फ्यूल की बचत
Face ID और Touch ID ऑथेंटिकेशन की होगी जरूरत
अगर आईफोन में नया फीचर इनेबल रहता है तो लगभग हर काम के लिए Face ID और Touch ID ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी-- iCloud Keychain में पासवर्ड और पासकी व्यू और इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- नए एपल कार्ड के लिए अप्लाई करने में ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- Apple Card virtual card व्यू के लिए भी ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- Lost Mode को ऑफ करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- सारा कंटेंट और सेटिंग्स इरेज करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- वॉलेट में सेविंग एक्शन और एपल कैश का इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- सफारी में पेमेंट के सेव्ड तरीका का इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।
- नए डिवाइस के सेटअप के लिए आईफोन को इस्तेमाल करने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी।