Move to Jagran APP

iOS 18.1 पब्लिक बीटा 3 रोलआउट, यूजर्स को मिले एपल इंटेलिजेंस समेत कई नए फीचर्स

एपल iOS 18.1 पब्लिक बीटा 3 अपडेट चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। नए अपडेट में एपल इंटेलिजेंस समेत कई नए फीचर्स मिले हैं। इसमें एपल म्यूजिक नोट्स और नया कंट्रोल सेंटर मिला है। इसके बाद दो और बीटा अपडेट आने की उम्मीद है। iOS 18.1 फाइनल अपडेट इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 11 Oct 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
एपल iOS 18.1 पब्लिक बीटा 3 अपडेट में कौन-से मिले फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने कई नए फीचर्स के साथ iOS 18.1 पब्लिक बीटा 3 अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अपडेट में कम्पैटिबल डिवाइस को एपल इंटेलिजेंस समेत तमाम नए फीचर्स मिले हैं। इसमें कई बग्स को भी फिक्स कर दिया गया है। इस पब्लिक बीटा अपडेट के आने से संकेत मिलता है कि अपडेट का स्टेबल वर्जन आने में अब कुछ ही वक्त बचा है। इसमें कौन-से नए फीचर्स मिले हैं। यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

iOS 18.1 पब्लिक बीटा 3 में क्या नया?

पब्लिक बीटा 3 अपडेट में एपल म्यूजिक, एयर ड्रॉप, स्लीप एपनिया डिटेक्शन में कई फीचर्स को शामिल किया गया है। नए फीचर्स आईफोन यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बहुत बेहतर बनाते हैं।

  • TikTok पर शेयर करने के लिए Apple Music में नया फीचर मिला है।
  • एयरड्रॉप और सैटेलाइट को कंट्रोल सेंटर में स्टैंडअलोन कनेक्टिविटी कंट्रोल मिले हैं।
  • नया कंट्रोल सेंटर मिला है। जिसमें मेजर और लेवल कंट्रोल से जुड़े फीचर्स शामिल हैं।
  • कम्पैटिबल Apple वॉच के साथ स्लीप एपनिया का पता लगाना आसान है।
  • एपल मेल की AI सुविधाओं और ऐप स्टोर सर्च को हाइलाइट करने वाली स्प्लैश स्क्रीन है।
  • माइक और कैमरा इंडिकेटर डॉट्स, नोट्स में Apple इंटेलिजेंस राइटिंग टूल आइकन और कई चीजों की डिजाइन में बदलाव हुआ है।

एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की भरमार

iOS 18.1 पब्लिक बीटा सबसे ज्यादा यूजर्स को एक्सटाइटेड कर रहा है। इसकी वजह इसमें रोलआउट होने वाले एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का समागम है। इसमें एपल के AI फीचर्स की पहली झलक देखने को मिली है, जो आने वाले दिनों में और भी आगे बढ़ेगी।

iOS 18.1 पब्लिक बीटा अवेलिबिलिटी

बीटा 3 अपडेट कंपनी के पब्लिक बीटा प्रोग्राम के मेंबर्स के लिए मौजूद है। अगर आपका डिवाइस पहले से ही प्रोग्राम में रजिस्टर है, तो आपको सेटिंग्स के सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में नया बीटा दिखाई देगा। अगर यहां रजिस्टर नहीं किया है तो पहले आपको बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद आप बीटा अपडेट का मजा ले पाएंगे।

फिलहाल, यह अपडेट कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। अगर एपल ऐसा कर रहा है तो समझ सकते हैं कि फाइनल अपडेट आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसके बाद संभवत: दो और पब्लिक बीटा लॉन्च हो सकते हैं। जिसके बाद फाइनल वर्जन की बारी आएगी।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 Pro पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, iPhone 16 Pro के मुकाबले 22 हजार रुपये सस्ता खरीदने में कितना फायदा?