iOS 18 पब्लिक बीटा 2 रोलआउट, एपल CarPlay को मिला नया वॉलपेपर सेट; मैसेज सर्विस भी पहले से बेहतर
iOS 18 पब्लिक बीटा 2 यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। अपडेट को डेवलपर बीटा 4 के तुंरत बाद लाया गया है। पब्लिक बीटा में मैसेज में RCS सपोर्ट पहले से बेहतर हुआ है। CarPlay के लिए नए वॉलपेपर का सेट जोड़ा गया है। कैमरा सेटिंग में कंट्रोल मेनू जोड़ा गया है। आने वाले दिनों में अपडेट का फाइनल वर्जन रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने iOS और iPadOS के लिए पब्लिक बीटा 2 अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। पब्लिक बीटा 2 पिछले हफ्ते आए डेवलपर बीटा 4 के रोलआउट होने के बाद आया है। नए अपडेट में यूजर्स को कई सुविधाएं मिली हैं। इस अपडेट को कुछ महीने पहले ही आयोजित हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया था। इसका फाइनल वर्जन आने में अभी वक्त लगेगा।
iOS 18 public beta 2 कैसे करें इंस्टॉल
iOS 18 और iPadOS 18 पब्लिक बीटा 2 अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले पब्लिक बीटा प्रोग्राम में एनरोल करना होगा। यदि आपने पहले कभी पब्लिक बीटा प्रोग्राम में एनरोल नहीं किया है तो उसका प्रोसेस नीचे बताया गया है।
1. किसी भी डिवाइस का उपयोग करके beta.apple.com पर जाएं
ब्लू कलर का ‘साइन अप’ बटन दबाएं।2. अपने Apple अकाउंट से साइन इन करें।
3. बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अग्रीमेंट पढ़ें।4. ब्लू कलर के एग्री बटन पर टैप करें।5. उस डिवाइस पर बीटा अपडेट प्राप्त करने के लिए डिवाइस-स्पेसिफिक गाइड को फॉलो करें।
अगर आप पहले से ही iOS 18 पब्लिक बीटा चला रहे हैं, तो आप अपने डिवाइस पर सेटिंग्स ⇾ जनरल ⇾ सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर बीटा 2 पा सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि ‘बीटा अपडेट’ मेनू के अंतर्गत ‘iOS 18 पब्लिक बीटा’ चुना गया है।
पब्लिक बीटा में कई नए फीचर्स
- एपल ने नए पब्लिक बीटा में कई नए फीचर्स को शामिल किया है।
- अपडेट में CarPlay के लिए नए वॉलपेपर का एक सेट मिला है।
- लाइट मोड सक्षम होने पर डार्क मोड विजेट का उपयोग कर सकते हैं।
- ऐप लाइब्रेरी में छिपे हुए ऐप फोल्डर के लिए नया डिजाइन मिला है।
- कैमरा सेटिंग में कंट्रोल मेनू जोड़ा गया है।
- बेहतर हुआ मैसेज में RCS सपोर्ट- आरसीएस मैसेज सर्विस अब पहले बेहतर हो गई है।