Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चाइनीज स्मार्टफोन छोड़िए, 36 हजार रुपये से कम में मिल रहा ब्रांड न्यू iPhone

iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑफलाइन रिटेल स्टोर India iStore पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन का यह मॉडल फिलहाल 59600 रुपये की कीमत में लिस्ट है जिसपर 4700 रुपये का इन्स्टेंट स्टोर डिस्काउंट और 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस तरह आईफोन 13 की प्रभावी कीमत 53900 रुपये रह जाती है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 13 Aug 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
एपल की ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर पर मिल रही शानदार डील

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बेस्ट टाइम है। 15 अगस्त के मौके पर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं। एपल की ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर India iStore पर iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे फिलहाल इंडिया आईस्टोर से करीब 35 हजार रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर आईफोन को खरीदने के लिए आपको पुराना आईफोन एक्सचेंज करना होगा।

iPhone 13 पर डील

iPhone 13 पर मिल रही डील के बारे में बताए तो इसका 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत फिलहाल 59,600 रुपये है। रिटेल स्टोर की ओर से इसपर 4,700 रुपये का इन्स्टेंट स्टोर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस मॉडल पर 1000 रुपये कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस तरह आईफोन 13 की कीमत 53,900 रुपये रह जाती है।

इस फोन को और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुराना फोन एक्सचेंज पर देना होगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस और पुराने फोन की वैल्यू के बराबर डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आप iPhone 11 एक्सचेंज करते हैं बोनस के साथ आपको 18000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस डिस्काउंट के साथ आईफोन 13 को करीब 35,900 रुपये तक की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 13 पर अन्य डील्स

आईफोन 13 पर मिल रही अन्य डील्स की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसका 128GB मॉडल 51,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। यहां भी बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की कीमत पर स्टोर से मोलभाव करते हैं तो और भी बेस्ट डील हासिल कर सकते हैं।

iPhone 13 खरीदा कितना मुनासिब

iPhone 13 को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया है। एपल का यह डिवाइस A15 Bionic Chip के साथ आता है, जिसकी परफॉर्मेंस दमदार है। इसके साथ ही फोटोग्राफी की बात करें तो आईफोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। आईफोन के इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले और डिसेंट बैटरी बैकअप मिलता है। यानी 2024 में आईफोन 13 खरीदना अभी भी बेहतर ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हुई जैकपॉट डील, 15 अगस्त तक सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका