Move to Jagran APP

iPhone 14 पर मिल रहा 15,000 का बंपर डिस्काउंट, यहां से उठायें ऑफर का फायदा

iPhone 14 Offer अगर आप सस्ते में iPhone 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट पर चल वर्तमान सेल में इस पर काफी अच्छे ऑफर चल रहे हैं जिससे यह आपको काफी सस्ती कीमत में मिल सकता है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 30 Mar 2023 09:41 PM (IST)
Hero Image
iPhone 14 has received a big discount on Flipkart know offer sale
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 पर बड़ी छूट मिली है और लॉन्च इवेंट के बाद से भी कीमत सबसे कम लग रही है। फ्लैगशिप फोन लगभग आईफोन 13 की कीमत पर मिल रहा है। लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इन दोनों आईफोन के बीच महज 3,000 रुपये का अंतर है। फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। आइये एक नजर डालते हैं स्मार्टफोन पर चल रही डील और ऑफर पर।

iPhone 14 डिस्काउंट ऑफर

iPhone 14 वर्तमान में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 68,999 रुपये में लिस्ट है, जो कि इसकी मूल कीमत 79,999 रुपये से कम है। इसका मूल रूप से मतलब है कि फ्लिपकार्ट ने इस आईफोन पर 11,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया है। अगर आप भुगतान के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप आईफोन 14 को 64,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

इस बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है। ये ऑफर केवल 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए लागू है। IPhone 13 भारत में 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक है। Apple उसी iPhone को अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से 69,999 रुपये में बेच रहा है। लिहाजा ग्राहकों को इस डिवाइस पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 14 की खासियत

बता दें कि आईफोन 14 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल थे। iPhone14 कैमरा अपने रियर कैमरे में फोटोनिक इंजन को शामिल करने के कारण कम रोशनी वाली फोटोग्राफी कर सकता है।

हालांकि, बेहतर रोशनी की स्थितियों में फोटोग्राफी iPhone 13 और iPhone 14 के साथ समान रहती है। बताया जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर आईफोन 14, पर्पल कलर, 128 GBवेरिएंट को सर्च कर इन डील्स को चेक कर सकते हैं।