Move to Jagran APP

Apple iphone 14 India price Launch date: आईफोन 14 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च, जानें भारतीय कीमत और उपलब्धता

Apple iphone 14 India price Launch date ये चारों मॉडल डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। यही वजह है कि इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स...

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 01:30 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - iPhone India pricing File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iphone 14 India price Launch date: ऐपल (Apple) की तरफ से iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल है। यह चारों मॉडल डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। यही वजह है कि इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.. 

कीमत 

iPhone 14:

  • 128GB - 79,900 रुपये
  • 256GB - 89,900 रुपये
  • 512GB - 1,09,900 रुपये
iPhone 14 Plus:

  • 128GB - 89,900 रुपये
  • 256GB - 99,900 रुपये
  • 512GB - 1,19,900 रुपये
iPhone 14 Pro:

  • 128GB - 1,29,900 रुपये
  • 256GB - 1,39,900 रुपये
  • 512GB - 1,59,900 रुपये
  • 1TB - 1,79,900 रुपये
iPhone 14 Pro Max:

  • 128 GB - 1,39,900 रुपये
  • 256 GB - 1,49,900 रुपये
  • 512 GB - 1,69,900 रुपये
  • 1TB - 1,89,900 रुपये
इन सभी मॉडल की बिक्री 16 सितंबर 2022 से शुरू होगी। जबकि iPhone 14 मॉडल की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी। iPhone 14 के सभी मॉडल को 9 सितंबर 2022 से प्री-बुक किया जा सकेगा। फोन को ऐपल के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही iPhone 14 मॉडल की बिक्री चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से होगी.

आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन और आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 14 के सभी मॉडल्स में कंपनी अन्य आईफोन के मुकाबले सबसे पावरफुल बैटरी मिलेगी। कंपनी ने नए आईफोन में 12 मेगापिक्सल का बैक और 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल ने दावा किया है कि इससे लो लाइट इमेज क्वालिटी में 49 फीसदी का सुधार हुआ है।