Move to Jagran APP

iPhone 14 मिल रहा है सस्ता, Apple दे रही है पुराने Android फोन को बेचने पर बंपर डिस्काउंट, चेक करें अपना फोन

iPhone 14 को क्या आप खरीदना चाहते हैं लेकिन महँगी कीमतों से घबराकर अपना इरादा मत बदलिए क्योंकि ऐपल आपके पुराने एंड्राइड फोन पर ही बंपर एक्सचेंज ऑफर लेकर आ गई है.हमने आपके लिए इसकी एक पूरी लिस्ट तैयार की है. लिस्ट में आप चेक करें अपने फोन का नाम.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 08:52 PM (IST)
Hero Image
iPhone 14 photo credit - apple India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 14 सीरिज के सभी मॉडल के बाद iPhone 14 Plus भी सेल के लिए बाज़ार में उतर चुका है । गौरतलब है apple ने इस वर्ष 7 सितंबर को iPhone 14 सीरिज से 4 मॉडल पेश किये थे। इनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के नाम शामिल हैं। iPhone 14 Plus को छोड़कर सभी मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए थे। लेकिन अब यह भी भारत में उपलब्ध हो चुका है।

ऐपल ने iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत 89,900 रुपये रखी है। ऐपल ने iPhone 14 सीरिज पर एक खास किस्म का ऑफर भी पेश किया है।यह ऑफर सिर्फ apple store पर ही उपलब्ध रहेगा। हालाँकि आप इस ऑफर से iPhone 14 सीरिज का कोई भी मॉडल ले सकते हैं।

क्या है ये ऑफर

इस ऑफर के तहत नए iPhone 14 को खरीदने पर कंपनी पुराने एंड्राइड फोन को एक्सचेंज करने पर भारी डिस्काउंट दे रही है। लेकिन कंपनी कौन से फोन पर कितने रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है ये हम आपको बताने जा रहे हैं।

कौन से हैं वो Android Phones

  • OnePlus 9 Pro के बदले मिलेगा 22,830 रुपये का डिस्काउंट।
  • Samsung Galaxy Z Fold 2 के बदले मिलेगा 30,620 रुपये का डिस्काउंट।
  • OnePlus 9 के बदले मिलेगा 18,410 रुपये का डिस्काउंट।
  • Samsung Galaxy S20 FE के बदले मिलेगा 10,050 रुपये का डिस्काउंट।

  • Samsung Galaxy S20 Ultra के बदले मिलेगा 19,015 रुपये का डिस्काउंट।
  • OnePlus 8T के बदले मिलेगा 14,150 रुपये का डिस्काउंट।
  • OnePlus Nord के बदले मिलेगा 10,000 रुपये का डिस्काउंट।
  • Samsung Galaxy S20 के बदले मिलेगा 11,250 रुपये का डिस्काउंट।
  • OnePlus 8 Pro के बदले मिलेगा 18,500 रुपये का डिस्काउंट।

  • Oppo Reno 5 Pro 5G के बदले मिलेगा 10,290 रुपये का डिस्काउंट।
  • Mi 10T 5G के बदले मिलेगा 8,700 रुपये का डिस्काउंट।
  • Vivo V20 Pro के बदले मिलेगा 8,575 रुपये का डिस्काउंट।
  • Google Pixel 4a के बदले मिलेगा 7,350 रुपये का डिस्काउंट।
  • Poco X3 के बदले मिलेगा 5,150 रुपये का डिस्काउंट।

  • Redmi K20 Pro के बदले मिलेगा 7,505 रुपये का डिस्काउंट।
  • Samsung Galaxy M51 के बदले मिलेगा 5,900 रुपये का डिस्काउंट।
  • Redmi 9 Prime के बदले मिलेगा 3,480 रुपये का डिस्काउंट।
  • Vivo V20 SE के बदले मिलेगा 6,515 रुपये का डिस्काउंट।
  • Oppo F17 Pro के बदले मिलेगा 6,665 रुपये का डिस्काउंट।
  • Poco F1 के बदले मिलेगा 4,290 रुपये का डिस्काउंट।

iPhone 14 Plus के फीचर्स

• डिस्प्ले - iphone 14 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले मिलेगा।

• प्रोसेसर – कंपनी ने आईफोन 14 प्लस में A 15 चिप लगाई है। इनमें 16 कोर न्युरल इंजन भी मिलता है।

• कैमरा- कंपनी अनुसार आईफोन 14 प्लस में एडवांस डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा इस बार ऑटो फोकस फीचर के साथ आया है।

• इंटरनल स्टोरेज- iphone 14 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ अलग अलग मॉडल में पेश किये गए हैं।

• ओएस – आईफोन 14 प्लस नए ios 16 के साथ लांच हुआ है।

• बैटरी- आईफोन 14 प्लस की बैटरी से 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।

• Water and Dust Resistant- आईफोन 14 प्लस IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 14 पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट, चूक गए तो फिर नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी डिटेल

iPhone 14 Pro and 14 Pro Max: आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स के सभी फीचर्स और कीमत जानिये विस्तार से