Move to Jagran APP

iphone 14 लग रहा है महंगा तो भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये iphone, जानिए इनके बारे में

iphone के पिछले मॉडल काफी सस्ते मिल रहे हैं। बैंक ऑफर के साथ और भी छूट मिल रही है। इसलिए अगर आप आईफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है। जानिए iphone के किन मॉडल पर मिल रहा है डिस्काउंट।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:00 AM (IST)
Hero Image
iphone photo credit - jagran file photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल Apple ने iphone 14 सीरीज के कुल 4 मॉडल पेश किए हैं। जिनमें iphone 14, iphone 14 Plus, iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max स्मार्टफोन के नाम शामिल हैं। iphone 14 Plus को छोड़कर सभी मॉडल बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो चुके हैं। नए iphone 14 सीरीज के मॉडल पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दोनों चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी आईफोन 14 की कीमत बहुत महंगी ही रह जाती है। हालांकि अब फ्लिपकार्ट पर iphone के पिछले मॉडल काफी कम कीमत में मिल रहे हैं।

कौन से हैं वो iphone

  • iphone 11 – iphone 11 के 64 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 43,900 रुपये है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन पर 19,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • iphone 12- iphone 12 की कीमत 59,900 रुपये है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन पर भी 19,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • iphone 12 mini- ऐपल ने iphone 12 mini को भले ही बंद कर दिया हो लेकिन अभी भी ये ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट फोन के बेस वेरिएंट पर 7 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है जिससे यह फोन 55,359 रुपये की कीमत में मिल जाता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन पर भी 19,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।

  • iphone 13 – iphone 13 की कीमत 69,900 रुपये है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन पर भी 19,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस फोन पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक भी 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर HDFC कार्ड नहीं है तो Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का लाभ तो उठा ही सकते हैं।

  • iphone 13 mini – iphone 13 mini 64,900 रुपये की कीमत में आता है। एक्सचेंज ऑफर के जरिये ग्राहक इस फोन पर 19,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- iphone 14 V/s iphone 13: नया आईफोन 14 पुराने आईफोन 13 से कितना है अलग, जानिये दोनों फोन के सभी फीचर्स और उनके बीच अंतर 

iPhone 14 Series Launch: लांच हुई iphone 14 सीरीज, जानें इस बार कौन कौन से आये हैं iphone