Move to Jagran APP

iPhone 14 Plus: दिवाली सेल में मिल रहा है 64,000 रुपये से भी कम कीमत में, जानिए इस ब्लॉकबस्टर ऑफर के बारे में

इस दिवाली iPhone 14 Plus को खरीदने जा रहे हैं तो जानिए कहां मिल रहा है फोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट। सभी ऑनलाइन साइट के रेट और डिस्काउंट एक साथ जानिए। इसके साथ ही iPhone 14 Plus के सभी फीचर्स भी जानिए।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 11:58 AM (IST)
Hero Image
iPhone 14 Plus photo credit- apple India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 14 सीरीज के 3 मॉडल यूं तो अपने लांच के बाद ही भारतीय बाज़ार में भी उपलब्ध हो गए थे। लेकिन इस सीरीज का एक और मॉडल iPhone 14 Plus इस महीने के शुरू में भारत में उपलब्ध हो गया था।

अब अच्छी बात यह है कि दिवाली की सेल में apple iPhone 14 Plus सभी जगह बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हमने आपके लिए फ्लिपकार्ट, अमेज़न, जियो मार्ट-रिलायंस डिजिटल और Tata neu-क्रोमा समेत सभी सेल में खोजा कि आखिर कहां इस फोन पर सबसे बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है।

apple iPhone 14 Plus का सबसे सस्ता मॉडल 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला ही आता है। इसलिए हम आपको इसी मॉडल का बेस्ट प्राइस बताने जा रहे हैं।

iPhone 14 Plus कहां और कितने का मिल रहा है

  • Amazon पर iPhone 14 Plus 89,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस सेल में आप ICICI, Axis,Citi या Kotak बैंक के कार्ड के जरिये फोन पर सीधे 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI के जरिये 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • Flipkart पर भी iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये ही है। फोन पर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये EMI ऑफर का लाभ उठा कर 10 प्रतिशत के रूप में 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • Tata Neu और क्रोमा पर भी iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये है। लेकिन यहां HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • Jio Mart की सेल में iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये है। यहां SBI बैंक के डेबिट कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत के रूप में 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। तो वहीं SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये फोन पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Reliance Digital की सेल में भी iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये है। लेकिन HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 14 Plus फिर कहां मिल रहा है सबसे सस्ता

आईफोन 14 प्लस को सबसे सस्ता कोई और नहीं बल्कि कंपनी खुद ही बेच रही है। ऐपल अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये इसे बेहद कम दाम में बेच रही है। यूं तो ऐपल के ऑनलाइन भारतीय स्टोर पर भी आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये ही है।

लेकिन ग्राहक यहां HDFC और American Express बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये आईफोन 14 प्लस पर पूरे 7,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। जिसके बाद यहां से आईफोन 14 आपको 82,900 रुपये की सबसे कम कीमत में मिल जाएगा।

इसके अलावा यहां EMI और एक्सचेंज ऑफर ट्रेड इन के रूप में मौजूद हैं, जिसके कारण ग्राहक आईफोन 14 प्लस को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। ऐपल के online स्टोर India istore के अनुसार इन सब ऑफर के बाद iPhone 14 Plus 63,900 रुपये का पड़ जाएगा।

iPhone 14 Plus के फीचर्स

• डिस्प्ले – आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले मिलेगा।

• वजन- इस फोन का वजन 203 ग्राम है।

• प्रोसेसर – कंपनी ने आईफोन 14 प्लस में A 15 चिप लगाई है।

• कैमरा- कंपनी ने इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा इस बार ऑटो फोकस फीचर के साथ आया है।

• इंटरनल स्टोरेज- यह 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 3 अलग अलग मॉडल में आता है।

• ओएस – आईफोन 14 प्लस भी नए ios 16 के साथ लांच हुआ है।

• नेटवर्क- यह एक 5G फोन है।

• बैटरी- आईफोन 14 प्लस की बैटरी से 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।

• Water and Dust Resistant- आईफोन 14 प्लस IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

यह भी पढ़ें- Diwali Offer: iPhone 14 मिल रहा है पूरे 7,000 रुपये सस्ता, जानिये कहां मिल रहा है ये सुपर डुपर ऑफर 

iPhone 13 पर यहां मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट,जानिये फोन का बेस्ट प्राइस और फीचर्स