Move to Jagran APP

इन यूजर्स की हुई मौज! 35 हजार रुपये से कम में मिल रहा iPhone 14; फटाफट चेक करें कहां क्या मिल रही डील

iPhone 15 खरीदने का बजट नहीं बन पा रहा है तो आईफोन 14 को खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है। यह फोन एपल ने साल 2022 में पेश किया था। डिवाइस को 69900 रुपये में लाया गया था। हालांकि समय बीतने के साथ आईफोन 14 पहले के मुकाबले काफी सस्ता हो गया है। फोन को 35 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 12 Mar 2024 01:16 PM (IST)
Hero Image
35 हजार रुपये से कम में मिल रहा iPhone 14, ये यूजर्स कर सकते हैं खरीदारी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन खरीदने का मन है लेकिन फोन का हाई प्राइस देख कर मन मार रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

आप भले ही आईफोन 15 का बजट न बना रहे हों, लेकिन iPhone 14 को खरीद ही सकते हैं। घबराइए नहीं इसके लिए आपको 70 हजार रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

डिवाइस को 35 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

कितने रुपये में मिल रहा है iPhone 14

iPhone 14 (128GB) की बात करें तो यह डिवाइस साल 2022 में ही लाया गया है। उस दौरान फोन की कीमत 69,900 रुपये थी।

हालांकि, समय बीतने के साथ फोन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो फोन पर 11 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं।

दरअसल, हम यहां ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट का जिक्र कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 34,147 रुपये में लिस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9 5G, शुुरुआती दाम 20 हजार रुपये से कम

इतना सस्ता कैसे मिलेगा फोन

दरअसल, इस ऑफर का फायदा आप एक्सचेंज ऑफर के साथ उठा सकते हैं। वे ग्राहक जो अपना पुराना iPhone 13 mini बेचना चाहते हैं, इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

कंपनी इन ग्राहकों को 24,150 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, यह समझने की जरूरत है कि फुल एक्सचेंज वैल्यू पुराने डिवाइस की हालत पर आधारित होती है।

डिवाइस अच्छी हालत में हुआ तो आप iPhone 14 की कीमत 34,147 रुपये तक कम कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः iPhone 16 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, वर्टिकल कैमरा आइलैंड और दो नए बटन के साथ आ सकता है फोन