Move to Jagran APP

iPhone 14 Pro Price Drop: अब मिल रहा है आईफोन 14 प्रो पर बंपर डिस्काउंट, जानिए इस शानदार ऑफर को

Apple Store iPhone 14 Price App Store iPhone 14 Pro में ऐप्पल बेस मॉडल के मुक़ाबले कई लाजवाब फीचर्स देता है। लेकिन अब महंगे आईफोन 14 प्रो को ग्राहक सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। जरिये फोन पर मिल रहे भारी डिस्काउंट के बारे में। (PC- Apple India)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Mon, 06 Feb 2023 07:41 PM (IST)
Hero Image
iPhone 14 latest Price Apple iPhone 14 Pro photo credit - Apple India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 14 Pro ऐप्पल के शानदार फीचर्स वाला आईफोन है। इसकी कीमत आईफोन के बेस मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। ऐप्पल ने आईफोन के लॉन्च के समय कीमत 1,29,900 रुपये रखी थी। लेकिन अब ऐप्पल आईफोन प्रो मॉडल पर बंपर ऑफर दे रहा है, जिस कारण यह आपको बेहद सस्ती कीमत में मिल रहा है।

iPhone 14 Pro पर ऑफर

apple iPhone 14 pro के 128 GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये है। लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस आईफोन को काफी सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐप्पल अपने ऑनलाइन स्टोर पर iPhone 14 pro को 1,29,900 रुपये की कीमत में बेच रहा है। लेकिन यहाँ से आईफोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये फोन पर पूरे 7000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसके बाद यहां से आईफोन 14 प्रो आपको 122,900 रुपये की कम कीमत में मिल जाएगा। इसके अलावा यहां EMI का विकल्प भी मौजूद है।

iPhone 14 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले - iphone 14 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन से OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

वजन- iphone 14 Pro का वजन 206 ग्राम है।

Water and Dust Resistant- यह आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

प्रोसेसर – कंपनी ने आईफोन 14 के प्रो मॉडल में A 16 चिप लगाई है। इनमें 16 कोर न्युरल इंजन भी मिलता है।

कैमरा – iPhone 14 के प्रो मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। कंपनी ने इसमें 48 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 12 MP के 2 टेलीफोटो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिए हैं। वीडियो के लिए फोन 4K फॉर्मेट पर सपोर्ट करता है।

इंटरनल स्टोरेज- iPhone 14 Pro 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB की इंटरनल स्टोरेज के अलग अलग मॉडल के साथ उपलब्ध हैं।

ओएस – दोनों आईफोन ios 16 के साथ लांच हुए हैं।

रंग - iPhone 14 Pro पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर में मिलता है।  

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 के लॉन्च के बाद फिर कम हुई Galaxy S22 की कीमत, अब मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए नयी कीमत