iPhone 15 और iPhone 15 Plus के घटे दाम, 10,000 रुपये तक की बचत का मौका
iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही पुराने iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत में एपल ने भारी कटौती की है। एपल ने दोनों आईफोन्स के सभी वेरिएंट की कीमत लगभग 10000 रुपये तक कम कर दी है। जो लोग नया आईफोन खरीदना चाहते हैं उनके ये मौका खास हो सकता है। अब आईफोन खरीदने पर आपकी अच्छी-खासी बचत हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही आईफोन 15 के दाम में एपल ने भारी कटौती की है। कंपनी ने पुराने मॉडल्स के दाम घटाने की घोषणा इट्स ग्लोटाइम इवेंट के दौरान ही की। अगर आप आईफोन 16 की बजाय iPhone 15 खरीदने के इच्छुक हैं तो खरीदारी करने का यह मौका खास हो सकता है। आपकी हजारों रुपये की मोटी बचत हो सकती है।
iPhone 15 की कीमत घटी
एपल ने आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 और iPhone Plus की कीमतों को घटा दिया है। आईफोन 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 79,900 रुपये थी, जो अब घटकर 69,900 रुपये पर आ गई है। यानी सीधे 10,000 रुपये कम हो गए हैं। 256GB वेरिएंट को 89,900 रुपये लाया गया था, लेकिन अब इसकी नई कीमत 79,900 रुपये है। जबकि इसके 512 जीबी वेरिएंट को 1,09,900 रुपये की बजाय 99,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPhone 15 Plus पर हजारों बचाने का मौका
iPhone 15 Plus के बेस वेरिएंट की नई कीमत 79,900 रुपये है, जबकि लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 89,900 रुपये थी। इसका 256GB 99,900 रुपये की बजाय 89,900 रुपये का हो गया है। इसके 512GB वेरिएंट को आप अब 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी।
iPhone 16 सीरीज की कीमत
iPhone 16
128GB: 79,900 रुपये256GB: 89,900 रुपये512GB: 1,09,900 रुपये