iPhone 15 Gifting Scam: इंडियन पोस्ट के नाम में हो रही है स्कैमिंग, डिपार्टमेंट ने लोगों को दी चेतावनी
साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक बड़ी समस्या है ऐसे में हर देश और टेक कंपनियां इससे बचने के लिए नागरिकों को समय-समय पर चेतावनी देती रहती है कि वह इस तरह के खतरों से बचकर रहें। इसी तरह की एक समस्या सामने आई हैं जिसमें स्कैमर्स iPhone 15 सीरीज को ग्रिफ्ट करने का लालच दे रहे हैं। ये स्कैम इंडिया पोस्ट के नाम पर किया जा रहा है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए नई आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है।
लोगों में इस डिवाइस को लेकर काफी उत्साह में है। ऐसे में अगर आपको कोई बताएंगे आपको आईफोन गिफ्ट में मिल रहा है तो आप जरूर इसे पाना चाहेंगे। मगर ये कोई सच नहीं बल्कि स्कैम है और इंडिया पोस्ट ने इसके बारे में बताया है।
इंडिया पोस्ट ने हाल ही में Apple यूजर्स को इस बात की चेतावनी दी है कि उसके नाम पर घोटाले हो रहे हैं। कूरियर और मेल डिलीवरी विभाग ने यूजर्स को बताया कि इंडिया पोस्ट आईफोन 15 फ्री में दे रहा है, इस यह घोटाला वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिख रहा है।