Move to Jagran APP

iPhone 15 Gifting Scam: इंडियन पोस्ट के नाम में हो रही है स्कैमिंग, डिपार्टमेंट ने लोगों को दी चेतावनी

साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक बड़ी समस्या है ऐसे में हर देश और टेक कंपनियां इससे बचने के लिए नागरिकों को समय-समय पर चेतावनी देती रहती है कि वह इस तरह के खतरों से बचकर रहें। इसी तरह की एक समस्या सामने आई हैं जिसमें स्कैमर्स iPhone 15 सीरीज को ग्रिफ्ट करने का लालच दे रहे हैं। ये स्कैम इंडिया पोस्ट के नाम पर किया जा रहा है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Gifting Scam: इंडियन पोस्ट के नाम में हो रही है स्कैमिंग
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए नई आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है।

लोगों में इस डिवाइस को लेकर काफी उत्साह में है। ऐसे में अगर आपको कोई बताएंगे आपको आईफोन गिफ्ट में मिल रहा है तो आप जरूर इसे पाना चाहेंगे। मगर ये कोई सच नहीं बल्कि स्कैम है और इंडिया पोस्ट ने इसके बारे में बताया है।

इंडिया पोस्ट ने हाल ही में Apple यूजर्स को इस बात की चेतावनी दी है कि उसके नाम पर घोटाले हो रहे हैं। कूरियर और मेल डिलीवरी विभाग ने यूजर्स को बताया कि इंडिया पोस्ट आईफोन 15 फ्री में दे रहा है, इस यह घोटाला वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 15 Pro में मिलती है 14 Pro से बड़ी बैटरी

क्या है स्कैम

इस स्कैम में स्कैमर्स लोगों को वॉट्सऐप पर आईफोन 15 जीतने के मौके जैसे मैसेज करते हैं। इसके बाद इस मैसेज को 5 ग्रुप या 20 लोगों के शेयर करने के लिए कहते हैं। मैसेज में लिखा है कि आपका पुरस्कार iPhone 15 है, अपने उपहार को क्लेम करने के लिए नियमों का पालन करें। इसके बाद यह यूजर्स को मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है।

इंडिया पोस्ट ने दी एडवाइजरी

इंडिया पोस्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए इन फ्रॉड पोस्ट के खिलाफ एडवाइजरी जारी किया है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि इंडिया पोस्ट किसी भी अनऑफिशियल पोर्टल या लिंक के माध्यम से किसी भी तरह का गिफ्ट नहीं दे रहा है। इंडिया पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट https://indiapost.gov.in का फॉलो करें।

सुरक्षा कंपनियों ने भी दी चेतावनी

महीने की शुरुआत में ही iPhone 15 सीरीज में सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की ने भी Apple कस्टमर्स को इसी तरह के घोटालों के बारे में चेतावनी दी थी। कैस्परस्की के साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने कई तरह की ऐसी घटनाएं देखी है, जिसमें प्री-रिलीज आईफोन 15 को गिफ्ट करने की बात कही गई हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा 6 महीने का फ्री रिचार्ज, जानें क्या हैं ऑफर