Move to Jagran APP

हजारों रुपये घट गई इन iPhones की कीमत, 60000 रुपये से कम कीमत में मिलेगा आईफोन 15, चेक करें डिटेल्स

फ्लिपकार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए बिग बिलियन डे सेल की घोषणा की है जिसमें कस्टमर्स के लिए बहुत से ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ डिवाइस को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस सेल के दौरान कंपनी आईफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। यहां हम आपको सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 30 Apr 2024 12:38 PM (IST)
Hero Image
हजारों रुपये घट गई इन iPhones की कीमत, 60000 रुपये से कम कीमत में मिलेगा आईफोन 15
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अपने कस्टमर्स के लिए सीजन सेल की घोषणा की है। आपको बता दें कि जहां अमेजन ने ग्रेट समर सेल की जानकारी दी, वहीं फ्लिपकार्ट ने बिग सेविंग डे सेल की जानकारी दी है। दोनों कंपनियों ने अपने सेल की घोषणा कर दी है। यहां हम फ्लिपकार्ट पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स की बात करेंगे।

फ्लिपकार्ट iPhones पर शानदार डील पेश कर रहा है और ये सेल 2 मई से शुरू होने वाली है। इस सेल में iPhone 15, iPhone 14, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus, iPhone 14 Plus और अन्य डिवाइस पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

iPhone 15 पर मिल रहा डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में iPhone 15 को केवल 58,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जैसा कि हम जानते है कि इस डिवाइस की कीमत 79,900 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट पर 70,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।
  • यानी कि इस डिवाइस पर आपको 8,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
  • इसके अलावा SBI और ICICI बैंक कार्ड पर आपको 4,000 रुपये की छूट भी मिलेगी, जिससे इस डिवाइस की कीमत 66,999 रुपये हो जाएगी।
  • साथ ही कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए 8,000 रुपये तक का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर देने का भी वादा कर रही है, जिसके बाद Phone 15 की कीमत घटकर 58,999 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - 20 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट पर मिलेगा Samsung Galaxy S23, इस दिन लाइव हो रही धमाकेदार सेल

इन आईफोन पर भी मिलेगा डिस्काउंट

  • iPhone 14 की बात करें तो इस सेल के दौरान डिवाइस को 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि यह डील केवल ब्लू मॉडल के लिए उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के टीजर पेज से पता चला है कि iPhone 14 Plus जैसे अन्य iPhone 62,499 रुपये में उपलब्ध होंगे, जबकि iPhone 15 Plus की कीमत प्रभावी रूप से 69,999 रुपये होगी।
  • iPhone 15 Pro Max की बात करें तो इसे 1,37,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर बेचा जाएगा। इसी तरह, iPhone 15 Pro को 1,16,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें -इस दिन शुरू होगी Amazon की खास सेल, इन डिवाइस पर मिलेगा खास डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल्स