iPhone 15 से लेकर Watch Ultra 2 तक, इन Apple डिवाइस पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं फायदा
Apple ने हाल ही मे आईफोन को लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी ने iPhone 15 के सेल डेट की जानकारी दी थी। अब खबर मिली है कि कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इंस्टेंट सेविंग ऑफर की घोषणा की है। इसमें iPhone 15 सीरीज iPhone 14 सीरीज और Apple Watch सीरीज 9 समेत कई डिवाइस पर छूट मिल रही है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 19 Sep 2023 09:41 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 12 सितंबर 2023 को Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए नई iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल किए गए है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। फिलहाल खबर मिली है कि कंपनी अपने यूजर्स को भारी डिस्काउंट देने जा रही है।
जी हां Apple भारत में अपनी iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 और iPhone SE पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा ये ऑफर Apple Watch सीरीज 9, Apple Watch Ultra 2 और Apple Watch SE पर भी मिल रहा है।
कहां पा सकेंगे डिस्काउंट
आप HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन स्टोर, सेलेक्ट सिटीवॉक, साकेत एपल स्टोर और BKC, मुंबई में एपल स्टोर की तरफ रुख करना होगा। आइये इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं।यह भी पढ़ें - iPhone 14 Pro से कम है 15 Pro के बैक पैनल रिप्लेसमेंट की कॉस्ट, होगी 38000 रुपये की बचत
मिल रहा है भारी डिस्काउंट
- अगर डिस्काउंट की बात करें तो Apple ने भारत में अपने पूरे iPhone और Apple Watch लाइनअप को खरीदने पर 6,000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट देने का दावा किया है।
- यह ऑफर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं। HDFC बैंक कार्ड पर इन ऑफर्स के अलावा आप 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ पा सकते हैं।
- ऑफर्स की बात करें तो आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- वहीं आईफोन 14 और 14 प्लस पर 4000 रुपये, आईफोन 13 पर 3000 रुपये और आईफोन SE पर 2000 रुपये की छूट मिल सकती है।
- Apple Watch Series 9 पर 2500 रुपये, Apple Watch Ultra 2 पर 3000 रुपये और Apple Watch SE पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिस रहा है।